गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगा तृणमूल गठबंधन : महुआ मोइत्रा

By भाषा | Updated: December 28, 2021 19:55 IST2021-12-28T19:55:13+5:302021-12-28T19:55:13+5:30

Trinamool alliance will contest elections in Goa with CM face: Mahua Moitra | गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगा तृणमूल गठबंधन : महुआ मोइत्रा

गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगा तृणमूल गठबंधन : महुआ मोइत्रा

पणजी, 28 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए किसी उम्मीदवार को पेश कर गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी और सुशासन मुहैया कराना तटीय राज्य में उसका प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा।

ममता बनर्जी नीत पार्टी ने अगले साल होने वाले 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन किया है जो गोवा का सबसे पुराना क्षेत्रीय संगठन है।

तृणमूल सांसद और पार्टी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने दक्षिण गोवा में संवाददाताओं से कहा, "हम मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ चुनाव में उतरेंगे।"

वह पार्टी की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव और स्थानीय नेता एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

मोइत्रा ने कहा कि गोवा में शीर्ष पद के लिए तृणमूल उम्मीदवार की घोषणा गठबंधन सहयोगियों को विश्वास में लेने के बाद की जाएगी। पश्चिम बंगाल से लोकसभा सदस्य ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और उस पर सांप्रदायिक विवाद को हवा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं (भाजपा के साथ) बल्कि एक नैतिक लड़ाई भी है।

देव ने कहा कि वह और लौरेंको पहले एक ही पार्टी (कांग्रेस) में थे, लेकिन उसे छोड़ दिया क्योंकि उसने भाजपा से लड़ने का कोई इरादा नहीं दिखाया। उन्होंने कहा कि तृणमूल गोवा में सुशासन की राजनीति करने आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool alliance will contest elections in Goa with CM face: Mahua Moitra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे