जम्मू कश्मीर के बारामुला में भूस्खलन में जान गंवाने वाले जवान को दी गई श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: September 29, 2021 21:47 IST2021-09-29T21:47:58+5:302021-09-29T21:47:58+5:30

Tribute paid to jawan who lost his life in landslide in Jammu and Kashmir's Baramulla | जम्मू कश्मीर के बारामुला में भूस्खलन में जान गंवाने वाले जवान को दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के बारामुला में भूस्खलन में जान गंवाने वाले जवान को दी गई श्रद्धांजलि

श्रीनगर, 29 सितंबर जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में भूस्खलन में जान गंवाने वाले जवान को बुधवार को 15 कोर के प्रमुख समेत सभी अधिकारियों और जवानों ने श्रद्धांजलि दी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ''चिनार कोर युद्ध स्मारक पर चिनार कोर के प्रमुख और सभी अधिकारियों ने ईएमई के बहादुर जवान नायक धर्मेंद्र कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वह सिख रेजिमेंट में तैनात थे।'' प्रवक्ता ने कहा कि सिंह सोमवार को गुगलधर में ड्यूटी पर तैनात थे जब भूस्खलन से जमीन दरकने से सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया। उन्होंने कहा कि सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह (36) 2008 में सेना में शामिल हुए थे और वह बिहार के रोहतास जिले के निवासी थे।

सिंह के परिवार में उनकी पत्नी हैं। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर ले जाया जाएगा जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribute paid to jawan who lost his life in landslide in Jammu and Kashmir's Baramulla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे