ठाणे में सार्वजनिक शौचालय बंद करने के विरूद्ध आदिवासी महिलाओं ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: December 23, 2021 16:49 IST2021-12-23T16:49:02+5:302021-12-23T16:49:02+5:30

Tribal women protest against closure of public toilets in Thane | ठाणे में सार्वजनिक शौचालय बंद करने के विरूद्ध आदिवासी महिलाओं ने किया प्रदर्शन

ठाणे में सार्वजनिक शौचालय बंद करने के विरूद्ध आदिवासी महिलाओं ने किया प्रदर्शन

ठाणे, 23 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे में एक सार्वजनिक शौचालय को बंद करने के विरोध में बृहस्पतिवार को कई आदिवासी महिलाएं ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के विरूद्ध धरने पर बैठ गयीं। बाद में निगम ने इस शौचालय को खोल दिया।

इस प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले एक स्थानीय सामाजिक संगठन के एक सदस्य ने बताया कि सुदूर गांवों से ठाणे बाजार एवं सरकारी कार्यालयों में महिलाओं समेत लोग पहुंचते हैं और वे इस शौचालय का उपयोग करते हैं लेकिन कुछ दिन पहले इसे बंद कर दिया गया था।

तृणमूल की पार्षद एवं पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे ने बाद में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं और उन्होंने इस शौचालय को खुलवाया।

उन्होंने कहा कि निगम ने ढ़हाने के लिए इस शौचालय को बंद किया था लेकिन जबतक वैकल्पिक इंतजाम नहीं कर लिया जाता, तबतक यह शौचालय खुला रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal women protest against closure of public toilets in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे