मप्र के पन्ना की हीरा खदान में आदिवासी मजदूर को मिला 60 लाख रुपये का हीरा

By भाषा | Published: December 8, 2021 02:29 PM2021-12-08T14:29:50+5:302021-12-08T14:29:50+5:30

Tribal laborer got diamond worth 60 lakh rupees in Panna diamond mine of MP | मप्र के पन्ना की हीरा खदान में आदिवासी मजदूर को मिला 60 लाख रुपये का हीरा

मप्र के पन्ना की हीरा खदान में आदिवासी मजदूर को मिला 60 लाख रुपये का हीरा

पन्ना, आठ दिसंबर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक श्रमिक की किस्मत उस वक्त रातों रात बदल गई जब उसे खदान से 60 लाख रुपए कीमत का 13 कैरेट का हीरा मिला। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मजदूर मुलायम सिंह को कृष्णा कल्याणपुर इलाके में उथली खदानों में मिले हीरे का वजन 13.54 कैरेट है जिसकी कीमत कम से कम 60 लाख रुपए है।

उन्होंने कहा कि सिंह के अलावा अन्य मजदूरों को अलग अलग वजन के छह हीरे मिले हैं। इन छह में से दो हीरों का वजन क्रमश छह और चार कैरेट है जबकि अन्य का वजन 43, 37 और 74 सेंट है।

अधिकारी ने कहा कि इन सभी हीरों की कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। नीलामी में इनकी वास्तविक कीमत का पता चलेगा।

हीरा मिलने पर खुशी जताते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ मैं हीरे की नीलामी से मिलने वाले रुपयों को अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करुंगा।’’

अधिकारियों के अनुसार भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में कुल 12 लाख कैरेट के हीरे के भंडार होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal laborer got diamond worth 60 lakh rupees in Panna diamond mine of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे