वायु सेना कर्मियों की हत्या और रुबैया सईद के अपहरण के मामलों में जिरह शुरू

By भाषा | Published: September 4, 2021 06:31 PM2021-09-04T18:31:19+5:302021-09-04T18:31:19+5:30

Trial begins in murder of Air Force personnel and kidnapping of Rubaiya Saeed | वायु सेना कर्मियों की हत्या और रुबैया सईद के अपहरण के मामलों में जिरह शुरू

वायु सेना कर्मियों की हत्या और रुबैया सईद के अपहरण के मामलों में जिरह शुरू

जम्मू कश्मीर में भारतीय वायु सेना के चार कर्मियों की हत्या और तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण के तीस साल पुराने मामलों के प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के परीक्षण के लिए उनसे जिरह की प्रक्रिया यहां शनिवार को एक विशेष अदालत में शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में अभियोजन पक्ष के एक प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल रहमान सोफी और वायु सेना कर्मियों की हत्या के आरोपी सलीम उर्फ ‘नानाजी’ को अदालत में पेश किया गया। प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के यासीन मलिक ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत की कार्यवाही में भाग लिया। अन्य अभियुक्तों के साथ मलिक पर इन दोनों मामलों में अलग-अलग आरोप दर्ज हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद पूछताछ रोक दी गई क्योंकि बहुत से अन्य आरोपी अदालत में नहीं पहुंच सके। उनके वकीलों ने कहा कि कश्मीर घाटी में “अशांति” के चलते उनके मुवक्किल अदालत में पेश नहीं हो पाए। इन मामलों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से मुख्य अभियोजक के तौर पर पेश हुई मोनिका कोहली ने एजेंसी की तरफ से पूछताछ की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trial begins in murder of Air Force personnel and kidnapping of Rubaiya Saeed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे