राजस्थान में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रामा सेंटर को मंजूरी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 17:06 IST2021-06-28T17:06:05+5:302021-06-28T17:06:05+5:30

Trauma center approved in seven community health centers in Rajasthan | राजस्थान में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रामा सेंटर को मंजूरी

राजस्थान में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रामा सेंटर को मंजूरी

जयपुर, 28 जून राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रामा सेंटर खोलने की मंजूरी दी है।

गहलोत ने नागौर जिले के कुचामन सिटी, झुंझनूं के उदयपुरवाटी, भरतपुर के हलैना, धौलपुर के मनिया, बीकानेर के कोलायत, बारां के अंता तथा बाड़मेर के चौहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर खोलने की यह स्वीकृति दी है।

सरकारी बयान के अनुसार इनमें से उदयपुरवाटी, हलैना, मनिया तथा अंता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रामा सेंटर खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने नियमों में ढील भी दी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में ये ट्रामा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी। गहलोत की इस मंजूरी से दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थितियों में घायलों को इन चिकित्सा केंद्रों पर ही उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trauma center approved in seven community health centers in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे