दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक का तबादला, शेर के बाड़े में युवक के कूदने पर हुई कार्रवाई

By भाषा | Published: October 19, 2019 10:02 AM2019-10-19T10:02:40+5:302019-10-19T10:02:40+5:30

तबादले का आदेश ऐसे वक्त आया है, जब कुछ घंटे पहले ही उन्होंने दिल्ली चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को बचाने के कामयाब अभियान की निगरानी की।

Transfer of director of Delhi Zoo, action on young man's jump in lion's enclosure | दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक का तबादला, शेर के बाड़े में युवक के कूदने पर हुई कार्रवाई

दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक का तबादला, शेर के बाड़े में युवक के कूदने पर हुई कार्रवाई

Highlightsसुनीश बक्शी को नियमित नियुक्ति होने तक दिल्ली चिड़ियाघर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।वर्ष 2014 में एक व्यक्ति चिड़ियाघर में बाघ के बाड़े में कूद गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दिल्लीचिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह का तबादला कर दिया है। उनका स्थानांतरण ऐसे वक्त हुआ है जब कुछ घंटे पहले ही मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूद गया था और उसे बचाने का कामयाब अभियान चलाया गया। उत्तरप्रदेश कैडर की 1997 बैच की आईएफएस अधिकारी सिंह को वन उपमहानिरीक्षक के तौर पर मंत्रालय भेज दिया गया है। उन्हें दो मार्च 2017 को दिल्ली चिड़ियाघर का निदेशक नियुक्त किया गया था। चिड़ियाघर की वह पहली महिला निदेशक थीं।

एजीएमयूटी कैडर के 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी सुनीश बक्शी को नियमित नियुक्ति होने तक दिल्ली चिड़ियाघर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । तबादले का आदेश ऐसे वक्त आया है, जब कुछ घंटे पहले ही उन्होंने दिल्ली चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को बचाने के कामयाब अभियान की निगरानी की। वर्ष 2014 में एक व्यक्ति चिड़ियाघर में बाघ के बाड़े में कूद गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था। इस बार चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने तुरंत कदम उठाया और ऐसी आपात स्थिति में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया को अपनाया।

दिल्ली चिड़ियाघर में गुरुवार को मानसिक रूप से अंतुलित 25 वर्षीय एक व्यक्ति शेर के बाड़े में कूद गया। खतरे से बेपरवाह व्यक्ति शेर के सामने चला गया लेकिन चिड़ियाघर कर्मियों ने समय रहते शेर को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसे बचा लिया। इस घटना से 2014 में हुए हादसे की यादें ताजा हो गई जब एक व्यक्ति सफेद बाघ के बाड़े में कूद गया था। बाघ के हमले के कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन को सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने पर मजबूर होना पड़ा।

Web Title: Transfer of director of Delhi Zoo, action on young man's jump in lion's enclosure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे