जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अमित शाह आज राज्य के दौरे पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 26, 2019 11:22 AM2019-06-26T11:22:16+5:302019-06-26T12:12:29+5:30

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना होंगे। वे यहां राज्य की समूची सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विशेष रूप से अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे। वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे।

Tral encounter: Body of a terrorist has been recovered. Search continues | जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अमित शाह आज राज्य के दौरे पर

जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अमित शाह आज राज्य के दौरे पर

Highlights त्राल में आतंकवादियों से 42 रायफल्स के जवानों के साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने लोहा लिया।आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आंतकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल के बरानपत्री वन्य क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। प्रवक्ता ने कहा, ''मुठभेड़ में एक आंतकी मारा गया। सुरक्षा बलों की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है।'' मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस आंतकी समूह से संबद्ध था।

मिली जानकारी के अनुसार, त्राल में आतंकवादियों से 42 रायफल्स के जवानों के साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने लोहा लिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पूरी तरह से आवाजाही बंद की गई है। साथ ही साथ आतंकवादियों के होने की सूचना मिलते ही 180 बीएन सीआरपीएफ के सैनिक मौके पर पहुंचे।

बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना होंगे। वे यहां राज्य की समूची सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विशेष रूप से अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे। वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह गुरुवार को अमरनाथ की यात्रा करेंगे और पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह अमरनाथ यात्रा को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 

Web Title: Tral encounter: Body of a terrorist has been recovered. Search continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे