मुंबई में ‘फूड डिलीवरी’ वाले से रिश्वत लेते पकड़ा गया यातायात पुलिस कर्मी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 12:38 IST2021-06-30T12:38:10+5:302021-06-30T12:38:10+5:30

Traffic police personnel caught taking bribe from 'food delivery' person in Mumbai | मुंबई में ‘फूड डिलीवरी’ वाले से रिश्वत लेते पकड़ा गया यातायात पुलिस कर्मी

मुंबई में ‘फूड डिलीवरी’ वाले से रिश्वत लेते पकड़ा गया यातायात पुलिस कर्मी

मुंबई, 30 जून मुंबई में 56 वर्षीय यातायात पुलिस कर्मी खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले एक लड़के से कथित तौर पर दो हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक ने रविवार को खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले (फूड डिलीवरी) लड़के को सड़क कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में रोका था और उसका दोपहिया वाहन दहिसर यातायात थाने ले आया था।

उसने बताया कि पुलिस कर्मी ने लड़के से कहा था कि उसके वाहन पर पहले ही आठ हजार रुपये का जुर्माना बकाया है । वाहन वापस देने के लिए उसने लड़के से कथित तौर पर दो हजार रुपये मांगे।

एसीबी ने बताया कि लड़के ने फिर एसीबी को मामले की जानकारी दी, जिसने जाल बिछाया और मंगलवार को आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traffic police personnel caught taking bribe from 'food delivery' person in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे