अरूणाचल प्रदेश की प्रमुख सड़क पर 20 जगह भूस्खलन से यातायात प्रभावित

By भाषा | Published: September 19, 2021 08:05 PM2021-09-19T20:05:43+5:302021-09-19T20:05:43+5:30

Traffic affected due to landslide at 20 places on main road of Arunachal Pradesh | अरूणाचल प्रदेश की प्रमुख सड़क पर 20 जगह भूस्खलन से यातायात प्रभावित

अरूणाचल प्रदेश की प्रमुख सड़क पर 20 जगह भूस्खलन से यातायात प्रभावित

ईटानगर, 19 सितंबर अरूणाचल प्रदेश में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बालीपारा-चारदुआर-तवांग (बीसीटी) मार्ग पर 20 से ज्यादा स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारी ने रविवार को बताया कि भूस्खलन में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये घटनाएं शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के बाद वेस्ट कामेंग जिले में हुई है।

बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की वजह से सेसा और नेचिफू क्षेत्रों के बीच सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस वजह से दोनों तरफ बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं।

बीआरओ के कमांडर कर्नल अनिल कोटियाल ने बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलने पर संगठन ने कर्मियों और मशीनरी को काम पर लगा दिया है और मलबा हटाकर तथा सड़क की मरम्मरत करके संपर्क बहाल करने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि फंसे हुए वाहन शनिवार रात से प्रभावित इलाकों से जाने लगे, जबकि मरम्मत का काम रविवार तक जारी रहा। बीसीटी रोड तीन जिलों - ईस्ट कामेंग, वेस्ट कामेंग और तवांग को जोड़ती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traffic affected due to landslide at 20 places on main road of Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे