जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की यात्रा के मद्देनजर बेंगलुरु में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों पर आवाजाही पर लगा प्रतिबंध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2023 11:06 AM2023-02-26T11:06:29+5:302023-02-26T11:39:46+5:30

 ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए पुलिस ने मोटर चालकों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।

Traffic advisory in Bangalore in view of German Chancellor Olaf Schollaz visit today | जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की यात्रा के मद्देनजर बेंगलुरु में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों पर आवाजाही पर लगा प्रतिबंध

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की यात्रा के मद्देनजर बेंगलुरु में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों पर आवाजाही पर लगा प्रतिबंध

Highlights जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज आज बेंगलुरु की यात्रा पर रहेंगे। पुलिस ने मोटर चालकों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।आधा दर्जन से अधिक मार्गों पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

बेंगलुरुःबेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की आज यात्रा के मद्देनजर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक रविवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक यहां के बल्लारी रोड, मेहकी सर्कल, कावेरी थिएटर जंक्शन, रमना महर्षि रोड, इन्फैंट्री रोड, क्यूबन रोड, हैल ओल्ड एयरपोर्ट रोड समेत व्हाइटफील्ड मेन रोड, रिंग रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंध रहेगी। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए पुलिस ने मोटर चालकों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज शनिवार से दो दिवसीय भारत की यात्रा पर हैं। आज वह बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे। शनिवार को ओलाफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के महत्व पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि वह इसके जल्द क्रियान्वयन के लिए व्यक्तिगत तौर पर नजर रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापक स्तर की वार्ता के बाद शोल्ज ने कहा कि एफटीए के पूरे होने और निवेश सुरक्षा समझौतों से भारत-जर्मनी व्यापार को बड़ा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेता इस समझौते को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “हम यूरोपीय संघ और भारत में व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करना चाहते हैं। इसके लिए हम एफटीए पर मजबूती से बात करते हैं। यह एक महत्वपूर्ण विषय है और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से जुड़ा रहूंगा।”

शोल्ज ने कहा कि भारत में लगभग 1,800 जर्मन कंपनियां कारोबार कर रही हैं और हजारों लोगों को नौकरियां दे रही हैं। उन्होंने कहा, “भारत के पास बहुत प्रतिभा है और हम उनके सहयोग से लाभ उठाना चाहते हैं। हम उस प्रतिभा को जर्मनी ले जाना चाहते हैं।”

Web Title: Traffic advisory in Bangalore in view of German Chancellor Olaf Schollaz visit today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे