ट्रेड वार: भारत ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, 30 प्रोडक्ट पर खत्म की इंपोर्ट छूट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 17, 2018 08:13 AM2018-06-17T08:13:47+5:302018-06-17T08:32:27+5:30

भारत ने अमरिका से आयात होने वाले करीब तीस उत्पादों पर इंपोर्ट छूट खत्म कर दी है। इंपोर्ट ड्यूटी खत्म कर भारत ने अमेरिका को उस बात का करारा जवाब दिया है जिसमें अमेरिका ने भारत के कुछ प्रोडक्टों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था।

trade war: india import duty america 30 products World Trade Organisation | ट्रेड वार: भारत ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, 30 प्रोडक्ट पर खत्म की इंपोर्ट छूट

ट्रेड वार: भारत ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, 30 प्रोडक्ट पर खत्म की इंपोर्ट छूट

नई दिल्ली, 17 जून। चीन और अमेरिका के बीच चल रहे 'ट्रेड वार' के बीच भारत और अमेरिका का ट्रेड वार भी शुरू हो गया है। भारत ने अमरिका से आयात होने वाले करीब तीस उत्पादों पर इंपोर्ट छूट खत्म कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत ने इस संबंध में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन को जानकारी दे दी है कि उसने अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्टों पर इंपोर्ट छूट खत्म कर दी है। 

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को नहीं मिलेगा आसानी से ब्रिटेन का वीजा, आसान नियम वाले देशों की लिस्ट से भारत अलग

इस मामले में भारत ने 14 जून को विश्व व्यापार संगठन को एक पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि अमेरिका से होने वाले आयात पर खत्म की गई यह छूट उसकी ओर से भारत के प्रॉडक्ट्स पर लगाई गई ड्यूटी के अनुपात में ही होगी। इंपोर्ट ड्यूटी खत्म कर भारत ने अमेरिका को उस बात का करारा जवाब दिया है जिसमें अमेरिका ने भारत के कुछ प्रोडक्टों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था।


अमेरिका के इस रवैये के चलते भारत ने विरोध स्वरूप अपने 30 प्रॉडक्ट्स के इंपोर्ट पर छूट को खत्म कर दी है। जिन प्रोड्क्टस पर भारत ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है उनमें 800 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक्स, ताजे सेब और बादाम जैसे कुल 30 प्रॉडक्ट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: एनएसजी के पूर्ण अधिवेशन में सदस्यता के लिए भारत फिर करेगा प्रयास

इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की ओर से भारत से स्टील और ऐल्युमिनियम के आयात पर ड्यूटी बढ़ाए जाने के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। नए फैसले के मुताबिक अब अमेरिका से आने वाले वाली 800 सीसी से ज्यादा की बाइक्स पर 50 पर्सेंट ड्यूटी लगेगी, बादाम पर 20 फीसदी, मूंगफली पर 20 और सेबों पर 25 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चार्ज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों से दूर रखने को लेकर SCO में सहमत हुए 8 देश, की संयुक्त अपील

एक अधिकारी ने बताया कि, यह पहला मौका है, जब भारत ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए आयात पर ड्यूटी में इजाफा किया है। भारत की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी 21 जून से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगी। भारत का अनुमान है कि ड्यूटी में इजाफे से उसे 238.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व हासिल होगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: trade war: india import duty america 30 products World Trade Organisation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे