ईंधन की कीमतों में बढोत्तरी के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का विरोध प्रदर्शन, वाहनों को रोका
By भाषा | Updated: June 21, 2021 17:47 IST2021-06-21T17:47:45+5:302021-06-21T17:47:45+5:30

ईंधन की कीमतों में बढोत्तरी के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का विरोध प्रदर्शन, वाहनों को रोका
कोच्चि, 21 जून ईंधन की बढती कीमतों के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने केरल में केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि प्रदेश में बड़ी सड़कों पर यातायात करीब 15 मिनट के लिये प्रभावित रहा क्योंकि ट्रेड यूनियनों ने ‘‘चक्का जाम’’ कर दिया था ।
सीटू, इंटक, उटुक, एसटीयू, एचएमएस और एटक समेत 21 ट्रेड यूनियनों के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।
प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को रोक दिया और केंद्र सरकार से पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिये उपाय करने की मांग की ।
कोच्चि जैसे शहर में लोगों को कई स्थानों पर बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा । प्रदर्शनकारियों ने केंद्र से अतिरिक्त उत्पाद शुल्क एवं अधिभार हटाने की अपील की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।