Top News 16th January: निर्भया केस में दोषी मुकेश की डेथ वारंट के खिलाफ पटियाला कोर्ट में सुनवाई, BJP संसदीय समिति की बैठक की संभावना

By पल्लवी कुमारी | Published: January 16, 2020 07:40 AM2020-01-16T07:40:01+5:302020-01-16T07:40:01+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से नामांकन भरेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। मतदान आठ फरवरी को होगा जबकि मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी।

Top News today-16-january-2020-india-delhi assmbly election aap Nirbhaya Gangrape | Top News 16th January: निर्भया केस में दोषी मुकेश की डेथ वारंट के खिलाफ पटियाला कोर्ट में सुनवाई, BJP संसदीय समिति की बैठक की संभावना

Top News 16th January: निर्भया केस में दोषी मुकेश की डेथ वारंट के खिलाफ पटियाला कोर्ट में सुनवाई, BJP संसदीय समिति की बैठक की संभावना

Highlightsजेएनयू छात्र संघ शुल्क वृद्धि के खिलाफ अपने आंदोलन पर आज अंतिम फैसला लेगाबीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए आज बैठक करेगी।

निर्भया केस: दोषी मुकेश ने की डेथ वारंट के खिलाफ की अपील, पटियाला कोर्ट में सुनवाई आज 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार की ओर से आज दी गई दलीलों के बाद 22 जनवरी को चारों को फांसी दिये जाने की संभावना कम ही है। जेल अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चारों में से किसी पर भी अभी परिजनों से मिलने पर रोक नहीं है। इस मामले में मौत की सजा पाने वाले चार दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश कुमार और पवन गुप्ता को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जानी थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि चूंकि इनमें से एक की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, ऐसे में उन्हें फांसी पर नहीं लटकाया जा सकता। सत्र अदालत द्वारा सात जनवरी को मौत का वारंट जारी होने के बाद से चारों को अलग-अलग कोठरियों में रखा गया है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर आज शाम BJP संसदीय समिति की बैठक की संभावना

बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए आज बैठक करेगी। सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं। बैठक में दिल्ली भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को ही सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आठ फरवरी को जबकि वोटों की गिनती 11 फरवरी को होनी है।

जेएनयू छात्र संघ शुल्क वृद्धि के खिलाफ अपने आंदोलन पर आज अंतिम फैसला लेगा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ अपने आंदोलन के संबंध में आगामी कदमों पर आज अंतिम निर्णय करेगा। छात्र संघ के सदस्यों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस बीच, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि लगभग 5,400 छात्रों ने शीतकालीन सेमेस्टर के लिए पंजीकरण कराया है। पंजीकरण के लिए बुधवार अंतिम दिन था। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार से बात की। 

दिल्ली चुनावः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज पटपड़गंज सीट से भरेंगे नामांकन 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया  पटपड़गंज सीट से नामांकन भरेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। मतदान आठ फरवरी को होगा जबकि मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी। दिल्ली के सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रहेगा।’’ नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है। 

Web Title: Top News today-16-january-2020-india-delhi assmbly election aap Nirbhaya Gangrape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे