Top News: विजय माल्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का आएगा फैसला, रिया चक्रवर्ती से आज लगातार चौथे दिन पूछताछ

By विनीत कुमार | Published: August 31, 2020 06:56 AM2020-08-31T06:56:17+5:302020-08-31T06:56:17+5:30

Top News: आज जहां एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जारी पूछताछ पर नजर रहेगी वहीं, सुप्रीम कोर्ट आज प्रशांत भूषण अवमानना मामले में फैसला सुना सकता है। पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें

top news to watch 31st august 2020 updates national international sports and business | Top News: विजय माल्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का आएगा फैसला, रिया चक्रवर्ती से आज लगातार चौथे दिन पूछताछ

31 अगस्त: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से आज लगातार चौथे दिन सीबीआई पूछताछ कर सकती हैसुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रशांत भूषण अवमानना मामले पर किया जा सकता है सजा का ऐलान

विजय माल्या की याचिका पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज भगोड़े विजय माल्या की एक याचिका पर फैसला सुनाया जा सकता है। इसमें अदालत की अवमानना मामले में 2017 में सुनाए गए आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया था। माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के 9 मई 2017 के उस आदेश पर पुनर्विचार के लिये याचिका दायर की है, जिसमें उसे न्यायिक आदेशों को दरकिनार कर अपने बच्चों के खातों में चार करोड़ अमेरिकी डॉलर स्थानांतरित करने पर अदालत की अवमानना का दोषी करार दिया गया था। पिछले हफ्ते दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुशांत मामला: रिया से आज चौथे दिन पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई लगातार चौथे दिन पूछताछ कर सकती है। सीबीआई पिछले तीन दिनों में रिया से करीब 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है और जांच एजेंसी ने उन्हें आज फिर से तलब किया है। रिया से शुक्रवार को सीबीआई ने पूछताछ शुरू की थी। उस दिन 10 घंटे तक सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी। इसके बाद शनिवार को रिया से 7 घंटे और रविवार को 9 घंटे तक पूछताछ हुई।  

प्रशांत भूषण अवमानना मामला: आज सजा का ऐलान 

न्यायपालिका के खिलाफ अपने दो ट्वीट को लेकर अवमानना के दोषी ठहराए गए वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट आज सजा सुनाएगा। अदालत की अवमानना अधिनियम के तहत सजा के तौर पर भूषण को छह महीने तक की कैद या दो हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा हो सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को अपना सजा के मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

हरियाणा: आज खुले रहेंगे बाजार

केंद्र सरकार की ओर से ‘अनलॉक-4’ दिशा-निर्देश जारी किये जाने के बाद हरियाणा सरकार ने शहरी इलाकों में बाजारों को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का अपना आदेश रविवार को वापस ले लिया है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने शनिवार को ‘अनलॉक-4’ दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार से विचार-विमर्श किए बिना राज्य, निषिद्ध क्षेत्रों से बाहर किसी तरह का स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं कर सकते। इसलिए हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद करने के लिए 28 अगस्त को जारी आदेश को वापस ले लिया है।

स्वर्ण बांड की अगली किस्त आज होगी जारी

सरकारी स्वर्ण बांड योजना की छठी किस्त के बांड की खरीद आज से खुलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस बार स्वर्ण बांड की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है। सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2020-21 की छठी श्रृंखला 31 अगस्त को खुलकर चार सितंबर को बंद होगी। इससे पहले तीन अगस्त से सात अगस्त को खुली पांचवीं श्रृंखला के स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,334 रुपये प्रति ग्राम था।

Web Title: top news to watch 31st august 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे