Top News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हलचल! आज चुनाव आयोग की बैठक, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 2, 2019 08:38 AM2019-08-02T08:38:04+5:302019-08-02T08:44:09+5:30

निर्वाचन आयोग ने आज प्रदेश के सभी 22 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और चुनाव से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को एक उच्च स्तरीय बैठक के लिए बुलाया है।

top news to watch 2nd august updates national international sports politics and business | Top News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हलचल! आज चुनाव आयोग की बैठक, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

Top News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हलचल! आज चुनाव आयोग की बैठक, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

Highlightsसुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद को लेकर मध्यस्थता कार्यवाही पर सुनवाईजम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज! आज चुनाव आयोग की बैठक

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या में रामजन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का सौहार्दपूर्ण हल निकालने के लिए गठित समिति की मध्यस्थता कार्यवाही के 'परिणामों' पर सुनवाई करेगा। इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा कि मामले में सुनवाई की जाए या फिर मध्यस्थता प्रक्रिया जारी रखी जाए। मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एफ एम आई कलीफुल्ला हैं। समझा जाता है कि कलीफुल्ला समिति ने बंद कमरे में हुई मध्यस्थता कार्यवाही के बारे में बृहस्पतिवार को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी। 

पाकिस्तान की जेल में बंद जाधव से मिलेंगे भारतीय अधिकारी 

पाकिस्तान आज अपनी जेल में बंद कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिकों की मुलाकात करा सकता है। पाकिस्‍तान ने कहा है कि वह शुक्रवार शाम को 3.30 बजे भारतीय अधिकारियों को जाधव से मुलाकात की अनुमति देगा। हालांकि , पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि भारतीय अधिकारियों और जाधव के बीच होने वाली बातचीत को रिकॉर्ड करेगा। भारत अभी पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।

कश्मीर में चुनाव आयोग की बैठक

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत निर्वाचन आयोग ने आज प्रदेश के सभी 22 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और चुनाव से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को एक उच्च स्तरीय बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार करने वाले हैं। हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार इस बैठक का विधानसभा चुनाव से कोई लेनादेना नहीं है। सूत्र के अनुसार देश भर में चलाए जा रहे मतदाता सूचियों की विशेष समीक्षा (एसएसआर-2020) कार्यक्रम को राज्य में भी अमलीजामा पहनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।

कांग्रेस की कश्मीर मामलों पर नीति योजना समूह की बैठक आज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने घाटी के हालात पर चर्चा के लिये शुक्रवार को दिल्ली में कश्मीर मामलों पर नीति योजना समूह की बैठक बुलाई है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण नीति योजना समूह की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। प्रवक्ता ने कहा कि समूह सामाजिक-राजनीतिक परिदृष्यों और राज्य के सभी तीनों क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस समूह के प्रमुख हैं। प्रवक्ता ने कहा कि समूह के हिस्सा जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के शीर्ष नेता बैठक में शिरकत करेंगे।

प्रो-कबड्डी लीग में आज दो अहम मुकाबले

प्रो-कबड्डी लीग में जहां एक ओर तेलुगू टाइटंस का मुकाबला यूपी योद्धा से होगा। वहीं, एक अन्य मुकाबले में यू मूंबा की टीम अपने घरेलू लेग के आखिरी मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से भिड़ेगी। यू मुंबा और गुजरात फॉर्ज्यूनजायंट्स के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा। तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Web Title: top news to watch 2nd august updates national international sports politics and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे