Top News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर करेंगे देश को संबोधित, राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र

By विनीत कुमार | Published: August 14, 2020 06:51 AM2020-08-14T06:51:32+5:302020-08-14T06:51:32+5:30

Top News: राजस्थान में जहां आज से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है वहीं, बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर सुनवाई भी राजस्थान हाई कोर्ट में होगी। दूसरी ओर प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है

top news to watch 14th august 2020 updates national international sports and business | Top News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर करेंगे देश को संबोधित, राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र

Top News 14 August: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

HighlightsTop News: राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र, अशोक गहलोत सरकार पेश करेगी विश्वास मतखेल मंत्रालय करेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन’ कार्यक्रम होगा लॉन्च, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति करेंगे देश को संबोधित

राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र

राजस्थान में लगभग एक महीने से जारी सियासी खींचतान के बाद विधानसभा का सत्र आज से शुरू होगा। अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा की है। ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा का यह सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। हालांकि, इस बीच कांग्रेस के लिए राहत की बात ये है कि सचिन पायलट गुट ने अपना बगावती तेवर छोड़ दिया है। कांग्रेस ने अपने दो विधायकों विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा का निलंबन रद्द किया। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी हुई।

राष्ट्रपति करेंगे देश को संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति का संबोधन आकाशवाणी के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम सात बजे से हिंदी में प्रसारित किया जाएगा। उसके बाद अंग्रेजी संस्करण जारी होगा। दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में संबोधन प्रसारित किया जाएगा। 

राजस्थान: बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर सुनवाई

राजस्थान हाई कोर्ट आज कांग्रेस में बसपा के छह विधायकों के विलय को चुनौती देने वाली बीजेपी विधायक मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। याचिका के तहत छह विधायकों-- संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लाखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुढ़ा के कांग्रेस में विलय को चुनौती दी गई है और इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। बसपा विधायकों के विलय के मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी गुरुवार को सुनवाई हुई और अदालत ने कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार किया था।

प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही में आज फैसला

सुप्रीम कोर्ट की ओर से न्यायपालिका के प्रति कथित रूप से दो अपमानजनक ट्वीट करने के मामले में अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ स्वत: शुरू की गयी अवमानना कार्यवाही में आज फैसला आ सकता है। इससे पहले सुनवाई में अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने दो ट्वीट का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि वे ट्वीट न्यायाधीशों के खिलाफ उनके व्यक्तिगत स्तर पर आचरण को लेकर थे और वे न्याय प्रशासन में बाधा उत्पन्न नहीं करते।

‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ कार्यक्रम होगा लॉन्च

खेल मंत्री किरेन रीजीजू शुक्रवार पूरे देश की सबसे बड़ी ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ लांच करेंगे जो 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक चलेगी। कोविड-19 महामारी के हालात और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए सरकार ने प्रतिभागियों को इन निश्चित तारीखों के बीच उनकी सुविधा अनुसार कहीं भी, किसी भी समय पर भागने के लिये प्रेरित करने का फैसला किया। इसके लिए फिट इंडिया की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जा सकता है।

Web Title: top news to watch 14th august 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे