रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: August 28, 2021 09:15 PM2021-08-28T21:15:00+5:302021-08-28T21:15:00+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

भाषा की विभिन्न फाइलों से शनिवार रात नौ बजे तक जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:- दि66 मोदी लीड जलियांवालाअफगानिस्तान के हालात मुश्किल, चुनौतियां बहुत हैं: प्रधानमंत्रीनयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अफगानिस्तान के ताजा हालात को मुश्किल और चुनौतीपूर्ण करार देते हुए कहा कि वहां फंसे लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए जी-जान से प्रयास किये जा रहे हैं। दि30 ईडी समन लीड अभिषेकईडी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक, उनकी पत्नी को समन जारी कियानयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को समन जारी किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रादे102 हरियाणा किसान लीड प्रदर्शनपुलिस ने करनाल के नजदीक प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया, 10 घायलचंडीगढ़, भाजपा की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए करनाल की तरफ बढ़ रहे किसानों के एक समूह पर पुलिस ने शनिवार को कथित तौर पर लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब दस लोग घायल हो गए। दि67 अदालत लीड बलात्कारनौ वर्षीय बालिका के कथित बलात्कार, हत्या मामले में चार व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिलनयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली छावनी इलाके में नौ साल की एक बच्ची के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में श्मशान के पुजारी और तीन अन्य के खिलाफ शनिवार को यहां की एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया। अर्थ19 कर नियमसरकार ने पिछली तिथि से कर मांग छोड़ने को कंपनियों के लिए नियमों का मसौदा जारी किया नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने केयर्न एनर्जी और वोडाफोन पीएलसी जैसी कंपनियों के खिलाफ पिछली तिथि से कर की मांगों को छोड़ने की दिशा में कदम उठाते हुए शनिवार को नियमों का मसौदा जारी किया। मसौदे के अनुसार, कंपनियों को सरकार के खिलाफ सभी कानूनी मामलों को वापस लेने और साथ ही भविष्य में ऐसा कोई कदम ना उठाने से जुड़ा "अपरिवर्तनीय" शपथपत्र देना होगा। प्रादे114 मप्र दंगे साजिश गिरफ्तारइंदौर में दंगों की साजिश नाकाम, "अतिवादी विचारधारा से प्रेरित" चार व्यक्ति गिरफ्तार : पुलिसइंदौर (मध्यप्रदेश), पुलिस ने इंदौर में सांप्रदायिक दंगों की साजिश नाकाम करने का दावा करते हुए कथित तौर पर अतिवादी विचारधारा से प्रेरित चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। दि60 सीबीआई बंगाल हिंसा बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामले में सीबीआई ने दो लोगों को किया गिरफ्तार नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नादिया जिले में हत्या के कथित प्रयास के मामले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अर्थ26 नीति आयोग अर्थव्यवस्था टीकाकरण में तेजी, बुनियादी ढांचे पर खर्च से अर्थव्यवस्था पुनरोद्धार की राह पर : राजीव कुमार नयी दिल्ली, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण में तेजी, मानसून में सुधार, सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे के निवेश पर जोर और निर्यात में वृद्धि से अर्थव्यवस्था में एक मजबूत वृद्धि की उम्मीद है। वि37 चीन अमेरिका सेना लीड वार्ताचीन, अमेरिका ने बाइडन के कार्यकाल में सैन्य स्तर की पहली वार्ता की, अफगान संकट पर चर्चाबीजिंग, चीन और अमेरिका ने इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता में आने के बाद अपने पहले दौर की सैन्य-स्तरीय वार्ता के दौरान अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात पर चर्चा की। मीडिया की एक खबर में ऐसा कहा गया है। वि25 अमेरिका वायरस दूसरीलीड उत्पत्तिअमेरिकी खुफिया एजेंसियां कोविड-19 की उत्पत्ति पर ठोस नतीजे पर पहुंचने में विफलवाशिंगटन, अमेरिका का खुफिया समुदाय कोविड-19 की मूल उत्पत्ति पर किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने में विफल रहा और उसकी राय इस पर बंटी हुई है कि क्या यह संक्रमण चीन में किसी प्रयोगशाला से फैला या प्राकृतिक रूप से इसका प्रसार हुआ। हालांकि उसका यह मानना है कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस सार्स-सीओवी2 जैविक हथियार के तौर पर ‘‘विकसित नहीं’’ किया गया। खेल20 खेल लीड भारतभारत पारी और 76 रन से हारा, इंग्लैंड ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कीलीड्स, भारतीय टीम इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने शनिवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गयी जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। खेल2 खेल पैरालम्पिक टेटे लीड भारत टेबल टेनिस में भाविनाबेन ने रचा इतिहास, पैरालम्पिक फाइनल मेंतोक्यो, भारत की भाविनाबेन पटेल लगातार इतिहास रचते हुए पैरालम्पिक टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई जिन्होंने चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग के कड़े मुकाबले में 3 . 2 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे