रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Published: August 23, 2021 09:27 PM2021-08-23T21:27:16+5:302021-08-23T21:27:16+5:30
भाषा की अलग-अलग फाइलों से सोमवार को रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं: दि33 जाति दूसरी लीड जनगणना बिहारनीतीश, तेजस्वी ने मोदी से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना का समर्थन कियानयी दिल्ली, जाति आधारित जनगणना के समर्थन में अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की। प्रादे56 उप्र दूसरी लीड कल्याण अंतिम संस्कारपंचतत्व में विलीन हुआ कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़/ लखनऊ (उप्र), उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का सोमवार को बुलंदशहर जिले के नरौरा में गंगा नदी के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अर्थ57 सीतारमण- लीड बुनियादी ढांचा मौद्रिकरण बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए छह लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना की घोषणा नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को छह लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) की घोषणा की। इसके तहत रेलवे, बिजली से लेकर सड़क जैसे अलग अलग बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में संपत्तियों का मौद्रिकरण किया जाएगा। दि68 सरकार अफगानिस्तान दूसरी लीड जानकारी सरकार ने अफगानिस्तान के मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाईनयी दिल्ली, सरकार ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम को लेकर बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वि35 ब्रिटेन तालिबानअमेरिका नीत बलों की वापसी की तारीख 31 अगस्त से आगे बढ़ाए जाने पर तालिबान ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी लंदन, अफगानिस्तान पर जी7 की आपात बैठक से पहले सोमवार को तालिबान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका और ब्रिटेन युद्ध से जर्जर देश से अमेरिका नीत बलों की वापसी की तारीख 31 अगस्त से आगे बढ़ाने की बात करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। प्रादे95 चूड़ी विक्रेता चौथीलीड भीड़ पिटाईइंदौर में भीड़ द्वारा पीटे गए चूड़ी विक्रेता पर नाबालिग छात्रा के लैंगिक उत्पीड़न का मामला दर्ज इंदौर/ भोपाल, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में फेरी लगाकर चूड़ियां बेच रहे 25 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ द्वारा नाम पूछे जाने के बाद पीटे जाने पर मचे बवाल के बीच नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने सोमवार शाम इस शख्स पर 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के लैंगिक उत्पीड़न और दस्तावेजों की जालसाजी के आरोपों में मामला दर्ज किया। दि56 न्यायालय अदालत आदेशप्राथमिकी रद्द करने के मामलों में ‘बिना विवेक के’ आदेश पारित कर रहे हैं इलाहाबाद, उत्तराखंड उच्च न्यायालय: शीर्ष अदालतनयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि इलाहाबाद और उत्तराखंड उच्च न्यायालय कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं करने या गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए ‘विवेक का इस्तेमाल किये बगैर’ ही एक के बाद एक आदेश पारित कर रहे हैं, जबकि शीर्ष अदालत ने पहले एक आदेश में उनसे सावधानी से इस अधिकार का इस्तेमाल करने को कहा था। दि52 दिल्ली स्मॉग दूसरी लीड टावरदिल्ली में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का उद्घाटन, एक किलोमीटर दायरे में हवा शुद्ध होने की उम्मीद नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस में "देश के पहले स्मॉग टावर" का उद्घाटन किया और कहा कि यह एक मील का पत्थर साबित होगा और अगर यह पायलट परियोजना सफल रहती है, तो शहर में ऐसे कई टावर स्थापित किए जा सकते हैं। प्रादे7 महाराष्ट्र अदालत एल्गार आरोपएल्गार परिषद मामले के आरोपी देश के खिलाफ जंग छेड़ना चाहते थे: एनआईएमुंबई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एल्गार परिषद और माओवादियों के बीच संबंधों से जुड़े मामले में यहां एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किए गए मसौदा आरोपों में दावा किया है कि आरोपी अपनी खुद की सरकार बनाना चाहते थे और ‘‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहते’’ थे। वि30 अफगान हवाईअड्डा तीसरीलीड हमलाकाबुल हवाईअड्डे पर गोलीबारी में अफगान सैनिक की मौत, पंजशीर के करीब जमा हुए तालिबान लड़ाके काबुल, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ने के लिए मची अफरातफरी के बीच काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक द्वार के पास सोमवार तड़के गोलीबारी में एक अफगान सैनिक की मौत हो गई। जर्मन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खेल23 खेल हॉकी एफआईएच नामांकनहरमनप्रीत, गुरजीत, श्रीजेश, सविता एफआईएच वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामांकितलुसाने, तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और गुरजीत कौर को सोमवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष और महिला वर्ग) पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। अर्थ61 आभूषणविक्रेता- हड़ताल सरकारसोने की हॉलमार्किंग नियमों के खिलाफ जौहरियों की हड़ताल का कोई असर नहीं: सरकारनयी दिल्ली, केंद्र ने सोमवार को कहा कि सोने की हॉलमार्किंग नियमों के खिलाफ 'ज्वैलर्स के एक बहुत छोटे वर्ग' के आह्वान पर हुई राष्ट्रव्यापी हड़ताल का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।