शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: September 22, 2021 18:29 IST2021-09-22T18:29:35+5:302021-09-22T18:29:35+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 22 सितंबर बुधवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

दि23 मोदी दूसरी लीड अमेरिका दौरा

अमेरिका रवाना हुए प्रधानमंत्री, दौरे को वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने का अवसर बताया

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनका अमेरिका दौरा भारत-अमेरिकी वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा।

दि24 न्यायालय टूलकिट लीड प्राथमिकी

टूलकिट मामला: रमन सिंह, संबित पात्रा के खिलाफ जांच पर रोक को चुनौती देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की याचिकाएं खारिज

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से फर्जी टूलकिट मामले संबंधी ट्वीट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा के खिलाफ जांच पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करने से बुधवार को इनकार कर दिया।

दि18 वायरस लीड मामले

कोविड-19: 186 दिन में सबसे कम दर्ज किए गए उपचाराधीन मामले

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 26,964 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,31,498 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,989 रह गई है, जो 186 दिन में सबसे कम है।

प्रादे56 उप्र मौलाना लीड गिरफ्तार

एटीएस का दावा : 'सबसे बड़ा गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह' चलाने वाला मौलाना गिरफ्तार

लखनऊ/ मेरठ, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने 'सबसे बड़ा गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह' संचालित करने के आरोप में मेरठ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्रादे8 उप्र गिरि पोस्टमार्टम

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम पूरा

प्रयागराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। करीब ढाई घंटे तक चले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस के उच्चाधिकारियों को सीलबंद लिफाफे में सौंप दी गई है।

प्रादे42 पंजाब लीड चन्नी

बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करेंगे : चन्नी

अमृतसर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और कहा कि वह बेअदबी के 2015 के मामलों में न्याय सुनिश्चित करेंगे

वि21 संयुक्त राष्ट्र जयशंकर साइप्रस

तुर्की ने कश्मीर मामले पर टिप्पणी की तो भारत ने साइप्रस के मामले पर दिया बयान

न्यूयॉर्क, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साइप्रस के अपने समकक्ष निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें उन्होंने साइप्रस के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वि9 वायरस डब्ल्यूएचओ भारत

कोविड-19 टीकों का निर्यात बहाल करने का भारत का फैसला महत्वपूर्ण : डब्ल्यएूचओ प्रमुख

न्यूयॉर्क, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एधनोम गेब्रेयेसस ने कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात बहाल करने के भारत के फैसले की प्रशंसा की और इस साल के अंत तक सभी देशों में 40 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में इसे ‘‘महत्वपूर्ण घटनाक्रम’ बताया।

वि29 वायरस ब्रिटेन यात्रा दूसरी लीड कोविशील्ड

ब्रिटेन ने कोविशील्ड को यात्रा परामर्श में स्वीकृत टीके के तौर पर शामिल किया, लेकिन असमंजस बरकरार

लंदन, ब्रिटेन सरकार ने भारत में निर्मित ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड को बुधवार को अपने अद्यतन अंतरराष्ट्रीय यात्रा परामर्श में शामिल तो कर लिया, लेकिन भारतीय यात्रियों के लिए ब्रिटिश सरकार की वैक्सीन मान्यता प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति है। भारत को अब भी उन 17 देशों की सूची में शामिल नहीं किया गया है, जिनके यात्रियों को टीकाकरण को ब्रिटेन में मान्यता हासिल होगी।

वि19 यूएनजीए नस्लवाद जलवायु

नस्लवाद, जलवायु परिवर्तन और विभाजन के मुद्दे संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में शीर्ष पर

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र में नस्लवाद, जलवायु संकट और दुनिया के बीच गहराते विभाजन संबंधी मुद्दों पर बुधवार को मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।

खेल17 खेल आईपीएल लीड वायरस

सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन कोविड-19 पॉजिटिव, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा मैच

दुबई, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि टीम का शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।

अर्थ11 जी सोनी दूसरी लीड विलय

जी एंटरटेनमेंट, सोनी इंडिया ने विलय की घोषणा की, पुनीत गोयनका नई इकाई का नेतृत्व करेंगे

नयी दिल्ली, प्रमुख मीडिया फर्म जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स ने बुधवार को कहा कि उन्हें विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिसके तहत दोनों कंपनियों के लाइनर नेटवर्क, डिजिटल संपत्ति, निर्माण परिचालन और कार्यक्रम लाइब्रेरी को साथ लाया जाएगा।

अर्थ26 आरबीआई- दास

सतत वृद्धि के लिये स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अधिक निवेश की जरूरत: दास

नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि महामारी के बाद सतत आर्थिक वृद्धि के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश तथा श्रम एवं उत्पाद बाजारों में सुधारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

द कन्वरसेशन के साथ अनुबंध के तहत जारी खबर:-

वि31 कनाडा सरकार

कनाडा के लिए अल्पमत की सरकार कभी अच्छी तो कभी बुरी क्यों है

न्यूफाउंडलैंड (कनाडा), कनाडा में एक बार फिर अल्पमत की सरकार बनी है। यह कनाडा के लोकतंत्र के लिए अच्छा है या बुरा? अभी तक ज्यादातर यह अच्छा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे