TOP NEWS- सूर्य ग्रहण नहीं देख सके पीएम मोदी, शाह ने कहा- शांति भंग मत कीजिए, कोहली सबसे आगे

By भाषा | Updated: December 26, 2019 15:20 IST2019-12-26T15:20:51+5:302019-12-26T15:20:51+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य ग्रहण नहीं देख सके लेकिन उन्होंने कोझिकोड और अन्य हिस्सों से लाइव स्ट्रीम के जरिए इसकी झलक देखी।

TOP NEWS - PM Modi could not see solar eclipse, Shah said- Do not disturb peace, Kohli is at the forefront | TOP NEWS- सूर्य ग्रहण नहीं देख सके पीएम मोदी, शाह ने कहा- शांति भंग मत कीजिए, कोहली सबसे आगे

जब तक सीएए को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Highlightsजनता को गुमराह कर राष्ट्रीय राजधानी में शांति का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।बोर्ड ने कहा कि हिन्दुस्तानी मुसलमानों को राष्ट्रीय नागरिक पंजी :एनआरसी: से खतरा नहीं है।

बृहस्पतिवार को दोपहर ढाई बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य ग्रहण नहीं देख सके लेकिन उन्होंने कोझिकोड और अन्य हिस्सों से लाइव स्ट्रीम के जरिए इसकी झलक देखी।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह कर राष्ट्रीय राजधानी में शांति का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल सेवाओं के विलय से अधिकारियों की वरीयता को नुकसान होने की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि पद किसी अधिकारी के कैडर के आधार पर तय नहीं किए जाएंगे।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि नेता हमारे शहरों में आगजनी और हिंसा के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेज के छात्रों सहित जनता को उकसाते हैं, तो यह नेतृत्व नहीं है।

शिवसेना के सांसद हेमंत पाटिल ने उस पत्र के ‘‘फर्जी’’ होने का दावा किया जिसमें उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का कथित तौर पर समर्थन किया था।

उत्तर प्रदेश सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड ने कहा कि हिन्दुस्तानी मुसलमानों को राष्ट्रीय नागरिक पंजी :एनआरसी: से खतरा नहीं है और एनआरसी हिन्दुस्तान में लागू होना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को ‘‘आग से नहीं खेलने’’ की सलाह देते हुए कहा कि जब तक सीएए को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे।

भारतीय-अमेरिकी लोगों को अमेरिका से भारत की यात्रा में हवाईअड्डों पर आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक भारतीय अमेरिकी कार्यकर्ता ने कहा है कि ओसीआई कार्ड को ‘बहुउद्देश्यीय जीवनपर्यंत वीजा’ के तौर पर लेना बंद करना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से ओसीआई कार्ड संबंधी खामियों को दूर करने का अनुरोध भी किया।

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई।

भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेट अलमानैक ने चार अन्य के साथ दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है।

स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने नाबाद 77 रन बनाकर एक और शतक की तरफ कदम बढ़ाये जिससे आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 257 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) 5जी बैंड में 24.75-27.25 गीगाहर्ट्ज के अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के मूल्य और अन्य तौर तरीकों पर जल्द भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की राय लेगा। दूरसंचार विभाग इस नए स्पेक्ट्रम की बिक्री अगले साल कर सकता है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने ग्राहकों को एनईटीसी फास्टैग को भीम यूपीआई से रिचार्ज करने का विकल्प उपलब्ध कराया है। 

Web Title: TOP NEWS - PM Modi could not see solar eclipse, Shah said- Do not disturb peace, Kohli is at the forefront

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे