Top News: मुंबई में बुधवार से शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान, आईपीएल में आज भिड़ेंगी DC और RR, पढ़ें बड़ी खबरें

By स्वाति सिंह | Published: October 14, 2020 06:27 AM2020-10-14T06:27:05+5:302020-10-14T06:27:05+5:30

बुधवार से शुक्रवार तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बुधावार से शुक्रवार के बीच अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण स्थानीय इलाकों में पानी भरने को लेकर अलर्ट जारी किया।

Top News: Heavy rain forecast from Wednesday to Friday in Mumbai, DC vs RR in IPL today, headlines here | Top News: मुंबई में बुधवार से शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान, आईपीएल में आज भिड़ेंगी DC और RR, पढ़ें बड़ी खबरें

ओडिशा: 12 गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए, भारी बारिश की चेतावनी

Highlightsस्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता आरोपों से मुकरीदिल्ली कैपिटल्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता आरोपों से मुकरी

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप के आरोप से जुड़े मुकदमे में बड़ा ट्विस्ट आया है। इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा अदालत में अपने आरोपों से ही मुकर गई।  मंगलवार को 23 वर्षीय छात्रा लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में अपने पहले के सभी आरोपों से पलट गई। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर लखनऊ के विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है। अब इस केस की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी। 

दिल्ली कैपिटल्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

आइपीएल का दूसरा हाफ शुरू हो गया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर आमने-सामने होंगी और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान इस मैच में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमें नौ अक्टूबर को शारजाह में भिड़ी थीं, जहां दिल्ली ने 46 रनों से मुकाबला जीता था, लेकिन तब राजस्थान की टीम में बेन स्टोक्स नहीं थे।

ओडिशा: 12 गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए, भारी बारिश की चेतावनी

ओडिशा राज्य में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश का पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। ओडिशा में भी लगातार बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे अवपात में तब्दील हो चुका है, जिससे दक्षिण ओडिशा के साथ राज्य के विभिन्न जगहों पर भारी बारिश हो रही है, गजपति जिले में 500 लोगों को स्थानान्तरित कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। भुवनेश्वर सिटी के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुए। वहीं मौसम विभाग ने दक्षिणी ओडिशा के कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मुंबई में बुधवार से शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान

बुधवार से शुक्रवार तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बुधावार से शुक्रवार के बीच अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण स्थानीय इलाकों में पानी भरने को लेकर अलर्ट जारी किया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और पालघर में गुरुवार के लिए और अगले तीन दिनों तक दक्षिण कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश) जारी किया है। बुधवार के लिए यलो अलर्ट की भविष्यवाणी की गई है, जब गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश के होने का अनुमान है। 

Web Title: Top News: Heavy rain forecast from Wednesday to Friday in Mumbai, DC vs RR in IPL today, headlines here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे