लाइव न्यूज़ :

Top News:  वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आज, IPL में पंजाब और हैदराबाद के बीच होगा मुकाबला

By स्वाति सिंह | Updated: October 8, 2020 06:21 IST

बिहार चुनाव में सभी पार्टियों ने पहले चरण के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब पहले चरण के लिए नामांकन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आज अपने-अपने क्षेत्र से कई दिग्गज नेता नामांकन करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्दे वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आजबिहार चुनाव: पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन

 वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आज

भारतीय वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा। एलएसी पर चीन के खिलाफ अपनी ताकत का परिचय देने के बाद भारत की वायु शक्ति की गर्जना आज राजधानी दिल्ली के करीब हिंडन एयर बेस पर देखने को मिलेगी। कुल 56 एयरक्राफ्ट इस बार हिंडन में हिस्सा ले‌ रहे हैं। इसमें राफेल, सुखोई, मिग 29, मिराज, जगुआर और तेजस शामिल हैं। इस दौरान हिंडन एयरबेस पर जबरदस्त फ्लाई पास्ट देखने का मौका मिलेगा जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा राफेल लड़ाकू विमान होगा। सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

धार्मिक स्थलों में एक साथ पचास से अधिक लोग नहीं एकत्रित होंगे 

झारखंड सरकार ने राज्य में बृहस्पतिवार से श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थानों में पालन किये जाने वाले दिशानिर्देशों की अधिसूचना बुधवार रात्रि जारी करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल में एक साथ पचास से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे एवं हर हाल में वहां सभी को मास्क पहन कर एकदूसरे से कम से कम छह फुट की दूरी रखनी ही होगी। झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की ओर से आज रात्रि जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि निरूद्ध क्षेत्र में कोई भी धार्मिक स्थल या पूजा स्थान लोगों के लिए नहीं खोले जायेंगे। 

 बिहार चुनाव: पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन

बिहार चुनाव में सभी पार्टियों ने पहले चरण के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब पहले चरण के लिए नामांकन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आज अपने-अपने क्षेत्र से कई दिग्गज नेता नामांकन करेंगे। जीतन राम मांझी और प्रेम कुमार समेत कई नेता प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरेंगे। जीतनराम मांझी इमामगंज से अपनी उम्मीदवारी दर्ज करेंगे तो वहीं, अनंत सिंह भी पटना जेल से बाढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। 

IPL में आज पंजाब और हैदराबाद के बीच होगा मुकाबला

गेंदबाजों की नाकामी के कारण अब तक लचर प्रदर्शन करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को जब आमने सामने होंगे तो उनका दारोमदार टीम के बल्लेबाजों पर टिका रहेगा। किंग्स इलेवन ने अब तक पांच में से चार मैच गंवाए हैं और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। सनराइजर्स ने तीन मैच गंवाए हैं और दो में उसे जीत मिली है और वह छठे स्थान पर है। किंग्स इलेवन का मजबूत पक्ष उसकी सलामी जोड़ी है।

मुजफ्फरनगर: लाठीचार्ज के विरोध में आज महापंचायत करेंगे रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी

हाथरस प्रकरण के सहारे अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटे रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को मुजफ्फरनगर शहर के महावीर चौक स्थित जीआईसी के मैदान में होने वाली ‘लोकतंत्र बचाओ महापंचायत’ में हुंकार भरेंगे। रालोद की इस महापंचायत को संबोधित करने जयंत चौधरी करीब 12.30 बजे तक पहुंचेंगे। जयंत पर हुए लाठीचार्ज को मुद्दा बनाकर की जा रही इस महापंचायत को जनपद के खाप चौधरियों ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया है। वहीं, विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी इसे समर्थन देने की घोषणा की है।

 

गेंदबाजों की नाकामी के कारण अब तक लचर प्रदर्शन करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को जब आमने सामने होंगे तो उनका दारोमदार टीम के बल्लेबाजों पर टिका रहेगा। किंग्स इलेवन ने अब तक पांच में से चार मैच गंवाए हैं और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। सनराइजर्स ने तीन मैच गंवाए हैं और दो में उसे जीत मिली है और वह छठे स्थान पर है। किंग्स इलेवन का मजबूत पक्ष उसकी सलामी जोड़ी है।

मुजफ्फरनगर: लाठीचार्ज के विरोध में आज महापंचायत करेंगे रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी

हाथरस प्रकरण के सहारे अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटे रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को मुजफ्फरनगर शहर के महावीर चौक स्थित जीआईसी के मैदान में होने वाली ‘लोकतंत्र बचाओ महापंचायत’ में हुंकार भरेंगे। रालोद की इस महापंचायत को संबोधित करने जयंत चौधरी करीब 12.30 बजे तक पहुंचेंगे। जयंत पर हुए लाठीचार्ज को मुद्दा बनाकर की जा रही इस महापंचायत को जनपद के खाप चौधरियों ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया है। वहीं, विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी इसे समर्थन देने की घोषणा की है।

 

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020IPL 2020
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Polls: नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिलाई लालू-राबड़ी सरकार की यादें, कहा- 2005 से पहले बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था

भारतबिहार विधानसभा चुनावः कई विधायक होंगे बेटिकट, भाजपा, जदयू, कांग्रेस और राजद में हड़कंप, उम्रदराज विधायकों पर संकट, बेटे-बेटियों को आगे करने की कोशिश

भारतबिहार विधानसभा चुनावः महागठबंधन में सीट को लेकर सिर फुटव्वल?, 15 सितंबर को उम्मीद, सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव की भूमिका अहम

क्रिकेटचेपॉक स्टेडियमः चेन्नई सुपर किंग्स का अभेद्य किला 2025 में ढहा, 13 साल में पहली बार?, 6 मैच और 1 जीत, आखिर कहां मात खा रहे माही

भारतपटना हाईकोर्ट ने रद्द किया 4638 सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति का विज्ञापन, दिया नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने का आदेश

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल