Top News: हिसार बालगृह से 16 बाल कैदी फरार, आईपीएल में हैदराबाद के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों की होगी कड़ी परीक्षा, पढ़ें बड़ी खबरें

By स्वाति सिंह | Published: October 13, 2020 06:23 AM2020-10-13T06:23:25+5:302020-10-13T06:23:25+5:30

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आईआईटी रुड़की में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा मंत्री की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक निशंक जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

Top News: 16 child prisoners absconding from Hisar Balgruh, Chennai batsmen will face tough test in front of Hyderabad in IPL, read big news | Top News: हिसार बालगृह से 16 बाल कैदी फरार, आईपीएल में हैदराबाद के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों की होगी कड़ी परीक्षा, पढ़ें बड़ी खबरें

निशंक मंगलवार को आईआईटी रुड़की में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Highlightsबालगृह के अधिकारियों पर हमलाकर 16 बाल कैदी फरार15 अक्टूबर से 7000 लोग कर सकेंगे वैष्णो देवी के दर्शन

हिसार: बालगृह के अधिकारियों पर हमलाकर 16 बाल कैदी फरार

हरियाणा के हिसार में बाल सुधार गृह के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने के बाद 17 बाल बंदी भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना सोमवार की शाम को हुई। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है।भागे बंदियों में से आठ बाल बंदी हत्या के आरोप, जबकि अन्य चोरी और लूटपाट के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर हरियाणा के रोहतक, झज्जर और हिसार जिलों के है। प्रवक्ता ने बताया कि इनका पता लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

निशंक मंगलवार को आईआईटी रुड़की में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आईआईटी रुड़की में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा मंत्री की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक निशंक जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे एवं शिक्षा सचिव अमित खरे भी उपस्थित रहेंगे। निशंक ने कहा, ‘‘हमारे देश में शिक्षा का एक समृद्ध इतिहास रहा है और तक्षशिला, नालंदा, विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालयों के साथ विश्व इतिहास में अग्रणी रहा है। आज आईआईटी रुड़की और एमएनआईटी जैसे संस्थान शिक्षण की गुणवत्ता को नया आयाम दे रहे हैं।’’ इस अवसर पर शिक्षा मंत्री दोनों संस्थानों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर भी चर्चा करेंगे। 

आईपीएल में हैदराबाद के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों की होगी कड़ी परीक्षा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) उतरेगी, तो उसकी नजरें अपनी खोई फॉर्म को दोबारा हासिल करने पर होंगी। तीन बार की विजेता सीएसके पिछले सात मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। आइपीएल में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि चेन्नई खेली और प्लेऑफ में न पहुंची हो। उसके कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हर बार टीम को शीर्ष-4 में ले जाते हैं, लेकिन इस बार यह काफी मुश्किल या यू कहें असंभव सा लग रहा है।

इस बार नहीं होगा दिल्ली की रामलीलाओं पर मंचन

दिल्ली में इस बार कोरोना के कारण रामलीलाओं पर ग्रहण लग गया है। धार्मिक आयोजनों को लेकर दिल्ली सरकार की मंजूरी तो मिल गई है लेकिन दिल्ली में होने वाली बड़ी-बड़ी रामलीलाओं के आयोजक इस बार मंचन नहीं कर पा रहे हैं। वजह है समय। कोरोना को लेकर आई नई गाइडलाइंस के मुताबिक 31 अक्टूबर तक धार्मिक आयोजनों को मंजूरी मिली है। रामलीला का मंचन हो या दुर्गा पंडाल सभी लगाए जा सकते हैं, लेकिन आयोजकों का कहना है कि इतने कम समय में ना तो मंच की तैयारी हो पाएगी और ना ही इसके लिए चंदा इकट्ठा हो पाएगा। 

Web Title: Top News: 16 child prisoners absconding from Hisar Balgruh, Chennai batsmen will face tough test in front of Hyderabad in IPL, read big news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे