नयी दिल्ली: भाषा की अलग अलग फाइलों से सोमवार शाम साढ़े छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-
दि71 दूसरी लीड वायरस कोरोना: भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हुई, अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रादे55 मप्र मुख्यमंत्री शपथ मप्र में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार रात 9 बजे भोपाल : मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार रात 9 बजे राजभवन में होगा। इससे पहले शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा।
संसद14 लीड स्थगित लोस बजट सत्र में लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नयी दिल्ली : लोकसभा में बजट सत्र सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया और इस दौरान 23 बैठकों में 109 घंटे 23 मिनट तक कामकाज हुआ।
संसद9 वित्त विधेयक लोस लोकसभा ने वित्त विधेयक को बिना चर्चा के पारित किया नयी दिल्ली: लोकसभा ने सोमवार को वित्त विधेयक को बिना चर्चा के पारित कर दिया जिसके साथ ही संसद में आम बजट 2020-21 पारित होने की प्रकिया पूरी हो गयी।
अर्थ44 दिल्ली बजट पारित दिल्ली सरकार का 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश, पारित हुआ एक ही दिन में नयी दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के खतरे के बीच दिल्ली विधानसभा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार का 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किए जाने के साथ उसे पारित करने की औपचारिकता तुरत फुरत में पूरी की।
दि9 वायरस मोदी लॉकडाउन लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें, राज्य सरकारें नियमों और कानूनों का पालन करवाएं: मोदी नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से कहा कि वे नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करें।
दि72 वायरस घरेलू उड़ान कोरोना वायरस : सरकार ने 25 मार्च से घरेलू उड़ानें बंद कीं नयी दिल्ली : केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 25 मार्च से देश में किसी भी घरेलू यात्री विमान को परिचालन की अनुमति नहीं होगी। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है।
दि48 न्यायालय वायरस लीड पेरोल कोरोना: न्यायालय का कैदियों को पैरोल पर रिहा करने पर विचार के लिये समिति गठित करने का निर्देश नयी दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को सभी राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों को उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया कि जेलों में भीड़ कम करने के लिये कैदियों के ऐसे वर्ग का निर्धारण किया जाये जिन्हें चार से छह सप्ताह के लिये पैरोल पर रिहा किया जा सकता है।
प्रादे65 बंगाल वायरस मौत पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की मौत कोलकाता: कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अर्थ8 शेयर कारोबार जारी शेयर बाजार में कारोबार बहाल होने के बाद गिरावट जारी, सेंसेक्स 3,186 अंक लुढ़का मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबार थमने के 45 मिनट बाद फिर शुरू हुआ। इसके बावजूद बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 3,186 अंक का गोता लग गया जबकि एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर के नीचे आ गया।
प्रादे14 रुपया खुला रुपया 95 पैसे गिरा, 76 के स्तर से नीचे आया मुंबई, भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 95 पैसे की गिरावट के साथ 76.15 के स्तर पर आ गया।
वि19 वायरस वैश्विक मृतक संख्या कोरोना वायरस से विश्वभर में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत पेरिस: दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 15 हजार से अधिक हो गई।