Top Evening News: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत भेजा, राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर घमासान

By भाषा | Published: September 17, 2019 07:08 PM2019-09-17T19:08:37+5:302019-09-17T19:09:13+5:30

Top Evening News: Congress leader DK Shivakumar sent to judicial custody till October 1, arrogance over six BSP MLAs in Rajasthan joining Congress | Top Evening News: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत भेजा, राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर घमासान

Top Evening News: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत भेजा, राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर घमासान

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी. के. शिवकुमार की न्यायिक हिरासत मांगी, जिसपर अदालत ने मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

आज की बड़ी खबरें

- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार भारत के क्षेत्र में किसी भी तरह की सेंध को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसी किसी भी गतिविधि से कड़ाई से निपटने के लिए वह तैयार है।
- दिग्विजय बलात्कार भोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वियज सिंह ने बलात्कार के आरोप से घिरे भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद का नाम लिये बिना उनकी ओर संकेत करते हुए मंगलवार को कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर ‘‘बलात्कार’’ हो रहे हैं, तथा ‘‘हमारे सनातन धर्म को जिन लोगों ने बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा।’’
- राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। मायावती ने इसे ‘‘विश्वासघात’’ करार दिया वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनके विधायकों को इसके लिए कोई प्रलोभन नहीं दिया गया।
-  सरदार पटेल की दूरदृष्टि की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लिया गया निर्णय भारत के पूर्व गृह मंत्री से “प्रेरित” है।

विदेश की बड़ी खबरें

- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से शीघ्र मुलाकात करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की दिशा में ‘‘काफी प्रगति’’ हुई है।
- मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने मंगलवार को कहा कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने भारत में धनशोधन और आतंकवाद संबंधी आरोपों को लेकर वांछित जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का उनसे अनुरोध नहीं किया है।

खेल जगत की बड़ी खबरें 

- एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (52 किलो) ने पहले विश्व चैम्पियनशिप पदक की ओर कदम बढाते हुए तुर्की के बातूहान सीफ्की को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । 
- भारत की शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट मंगलवार को यहां जापान की मौजूदा चैंपियन मायु मुकैदा से हारकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी लेकिन वह अब रेपेचेज के जरिये कांस्य पदक के लिये अपना भाग्य आजमाएंगी।

बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

- श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ अंशधारकों को त्योहारो से पहले 2018-19 के लिए अपने खातों की राशि पर 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल जाएगा।
- सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हाल में हुये हमलों से कच्चे तेल बाजार में उथल-पुथल के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच जुलाई के आम बजट के दिन के बाद सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया। 

Web Title: Top Evening News: Congress leader DK Shivakumar sent to judicial custody till October 1, arrogance over six BSP MLAs in Rajasthan joining Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे