Top Evening News: देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 2293, PM मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

By भाषा | Updated: May 12, 2020 18:22 IST2020-05-12T18:22:18+5:302020-05-12T18:22:18+5:30

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच गैर निर्धारित सीमा के निकट चीन के हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरते देखा गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Top Evening News: 2293 deaths to corona virus , PM Modi will address the nation at eight o'clock tonight | Top Evening News: देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 2293, PM मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।

Highlightsवंदे भारत मिशन के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानों से 6000 से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया रेलवे ने यात्रा के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना ‘अनिवार्य’ किया

नयी दिल्ली: मंगलवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

दि50 वायरस वंदे उड़ान वंदे भारत मिशन के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानों से 6000 से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया नयी दिल्ली : एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानें संचालित की जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश में लाया गया। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को दी।

दि45 वायरस रेल लीड ऐप रेलवे ने यात्रा के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना ‘अनिवार्य’ किया नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने मंगलवार से शुरू हो रही विशेष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए ‘आरोग्य सेतु ऐप’ को मोबाइल फोन में डाउनलोड करना ‘अनिवार्य’ कर दिया है।

दि41 दिल्ली लॉकडाउन लीड केजरीवाल 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील दिए जाने के संबंध में केजरीवाल ने जनता से मांगे सुझाव नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद प्रतिबंधों में ढील दिए जाने को लेकर मंगलवार को जनता से सुझाव मांगे।

दि33 रक्षा चीन भारत लद्दाख पूर्वी लद्दाख में चीन-भारत सीमा के पास चीनी हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरते देखा गया नयी दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच गैर निर्धारित सीमा के निकट चीन के हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरते देखा गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि20 मोदी लीड संबोधन प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे नयी दिल्ली, कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।

दि23 मनमोहन मनमोहन सिंह को एम्स से छुट्टी मिली नयी दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई।

दि6 वायरस मामले कोविड-19 : मृतकों की संख्या 2,293 , संक्रमितों की संख्या 70,756 हुई : मंत्रालय नयी दिल्ली, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।

दि13 रेलवे वायरस बुकिंग विशेष ट्रेनों के लिए करीब 16 करोड़ रुपये की 45,000 से अधिक टिकटें की गईं बुक : रेलवे नयी दिल्ली, भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बताया कि विशेष ट्रेनों के लिए अभी तक 80 हजार से अधिक यात्रियों ने 16.15 करोड़ रुपये की 45,000 से अधिक टिकटें बुक की हैं।

प्रादे85 महाराष्ट्र पात्रा मामला भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज ठाणे : महाराष्ट्र पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मानहानि का गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया है। प्रादे83 मप्र प्रवासी जन्म महाराष्ट्र से उप्र ट्रक से जा रही महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म बड़वानी (मप्र) : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से गुजरने वाले मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालसमुंद नाके के पास ट्रक से महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की यात्रा कर रही 30 वर्षीय महिला ने सड़क किनारे एक बच्चे को जन्म दिया।

प्रादे77 कश्मीर पृथक-वास शिक्षक पृथक-वास से शिक्षक ने बच्चों को आनलाइन पढ़ाया, कहा पढ़ाना मेरा जुनून लेह : लद्दाख में कोरोना संक्रमित एक शिक्षक ने अपने छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए पृथक-वास से आनलाइन कक्षा लेना और यूट्यूब वीडियो बना कर उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया है।

प्रादे71 महाराष्ट्र अदालत वधावन यस बैंक घोटाला : उच्च न्यायालय का धनशोधन मामले में वधावन बंधुओं को अग्रिम जमानत देने से इनकार मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने डीएचएफएल के प्रर्वतक धीरज वधावन और कपिल वधावन को यस बैंक धनशोधन मामले में चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।

वि20 वायरस अमेरिका न्यूयॉर्क न्यूयॉर्क सिटी को जून तक बंद किया जाएगा : महापौर न्यूयॉर्क : अमेरिका में कोविड-19 महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क सिटी को जून तक बंद रखा जाएगा, जबकि न्यूयॉर्क प्रांत के तीन अन्य क्षेत्रों को 15 मई को फिर से खोलने की तैयारी है। न्यूयॉर्क सिटी के महापौर बिल डे ब्लासियो ने यह जानकारी दी।

वि19 अमेरिका ट्रंप बाइडेन निधि अप्रैल में ट्रंप प्रचार अभियान ने 6.1 करोड़ डॉलर, बाइडेन अभियान ने 6 करोड़ डॉलर जुटाए वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुन: निर्वाचन अभियान ने अप्रैल माह में 6.17 करोड़ डॉलर की अच्छी-खासी राशि जुटाई है जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने 6.05 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

वि10 वायरस पाक पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 31674 हुए इस्लामाबाद, 12 मई (भाषा) पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,140 के नये मामले सामने आये हैं जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,674 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने मंगलवार को दी।

अर्थ31 शेयर बंद सेंसेक्स 190 अंक टूटा, रिलायंस इंडट्रीज में 6 प्रतिशत की बड़ी गिरवट मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 190 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 31,371.12 अंक पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में नरम रुख के बीच सूचकांक में अच्छा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्टीज के शेयर में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया।

अर्थ33 बंगाल लॉकडाउन जूट लॉकडाउन के चलते जूट उद्योग को 1,250 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान कोलकाता : कोरोना वायरस महामारी पर काबू के लिए लागू लॉकडाउन के कारण जूट उद्योग को करीब 1,250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, और इस पर निर्भर श्रमिकों तथा किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।

खेल23 खेल अर्जुन एआईएफएफ एआईएफएफ ने अर्जुन पुरस्कार के लिये झिंगन और बाला देवी के नाम भेजे नयी दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने राष्ट्रीय टीम के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन और महिला टीम की स्ट्राइकर एन बाला देवी के नामों की अनुशंसा अर्जुन पुरस्कार के लिये की है ।

खेल21 खेल फीफा अंडर-17 लीड कप फीफा अंडर-17 महिला विश्व अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक भारत में होगा नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप अब अगले साल भारत में ही 17 फरवरी से सात मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। 

Web Title: Top Evening News: 2293 deaths to corona virus , PM Modi will address the nation at eight o'clock tonight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे