नयी दिल्ली: बुधवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-
अर्थ17 : न्यायालय दूरसंचार न्यायालय ने एजीआर बकाये का स्व-मूल्यांकन करने पर केंद्र, दूरसंचार कंपनियों को लगाई फटकार नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल 24 अक्टूबर को शीर्ष अदालत में निर्धारित बकाया समेकित सकल राजस्व (एजीआर) का स्व-मूल्यांकन या फिर से आकलन करने के लिये केन्द्र और दूरसंचार कंपनियों को बुधवार को आड़े हाथ लिया।
दि30 : न्यायालय मप्र कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष को बागी विधायकों के इस्तीफे सौंपे जाने के मामले की जांच जरूरी : मप्र कांग्रेस नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को बागी विधायकों के इस्तीफे सौंपे जाने के मामले की जांच की आवश्यकता है।
प्रादे24 : मप्र विधायक कमलनाथ दिग्विजय, मंत्रियों को हिरासत में लेना तानाशाही, जरूरत पड़ी तो बेंगलुरू जाऊंगा: कमलनाथ भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को आरोप लगाया कि बेंगलुरू में भाजपा द्वारा बंधक बनाये गये कांग्रेस विधायकों से मिलने गये कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह व मध्यप्रदेश के मंत्रियों को मिलने से रोक कर उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेना पूरी तरह से तानाशाही व हिटलर शाही है।
अर्थ20 : शेयर दोपहर शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका बाजार, सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा गिरा मुंबई : प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को दोपहर के कारोबार तक 1200 अंकों की भारी गिरावट हुई। वैश्विक बाजार अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सके, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला।
दि5 : कोरोना वायरस मामले देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 147 हुए नयी दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है।
प्रादे2 : कोरोना वायरस महिला पुणे में एक महिला कोविड-19 से संक्रमित, महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले हुए 42 पुणे : पुणे में 28 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। महिला फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा पर गई थी।
दि28 : न्यायालय अब्दुल्ला केन्द्र, जम्मू कश्मीर प्रशासन बताए कि क्या अगले हफ्ते उमर अब्दुल्ला रिहा हो रहे हैं : उच्चतम न्यायालय नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केन्द्र और जम्मू कश्मीर प्रशासन से कहा कि वे अगले सप्ताह बतायें कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा रहा है।
दि27 : कोरोना वायरस सुरेश प्रभु कोरोना वायरस : सऊदी से लौटने के बाद सुरेश प्रभु ने खुद को पृथक किया नयी दिल्ली : पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने सऊदी अरब से लौटने के बाद एहतियाती तौर पर खुद को 14 दिन के लिए सबसे पृथक कर लिया है।
प्रादे28 : कोरोना वायरस लीड गोवा नार्वे के व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं : गोवा के स्वास्थ्य मंत्री राणे ने कहा पणजी : गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को कहा कि नार्वे का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने कहा कि यह जानकारी सही नहीं थी।
दि35 : दिल्ली अदालत निर्भया निर्भया मामला : निचली अदालत के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचा मुकेश नयी दिल्ली : निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले का दोषी मुकेश सिंह अपनी उस याचिका को खारिज किए जाने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा जिसमें उसने 16 दिसंबर, 2012 को अपराध के समय राष्ट्रीय राजधानी में नहीं होने का दावा किया है।
वि8 : कोरोना वायरस भारतीय फिलीपीन कोरोना वायरस : फिलीपीन में फंसे भारतीय छात्रों ने स्वदेश लौटने के लिए मांगी मदद वाशिंगटन : फिलीपीन में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र वीडियो संदेशों के जरिए मदद मांग रहे हैं क्योंकि वे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत द्वारा लागू की गई यात्रा पाबंदियों के कारण स्वदेश लौट नहीं पा रहे हैं।
वि7 : कोरोना वायरस लीड विश्व अमेरिका में 100 से अधिक लोगों की मौत, वुहान में केवल एक मामले की पुष्टि वाशिंगटन : कोरोना वायरस से दुनियाभर में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक विषाणु से विश्व भर में करीब दो लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 7,900 लोगों की मौत हो चुकी है।
खेल3 : खेल कोरोना वायरस ओलंपिक जिम्नास्टिक तोक्यो ओलंपिक जिम्नास्टिक टेस्ट रद्द , शुक्रवार को पहुंचेगी मशाल तोक्यो : तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि चार और पांच अप्रैल को होने वाला जिम्नास्टिक टेस्ट टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है ।