Top Afternoon News: कोरोना के इलाज खर्च पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब, केरल में हथिनी का हत्यारा गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 5, 2020 02:33 PM2020-06-05T14:33:40+5:302020-06-05T14:33:40+5:30

केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। केरल के वन मंत्री के. राजू ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुछ और आरोपी भी हैं, उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’

Top Afternoon News: SC Seeks Answer from Center on Corona's treatment expenses, Hathini's killer arrested in Kerala | Top Afternoon News: कोरोना के इलाज खर्च पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब, केरल में हथिनी का हत्यारा गिरफ्तार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कर्नाटक से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया हैकोविड-19: वुहान में संक्रमित अंतिम तीन मरीजों को भी मिली अस्पताल से छुट्टीमहाराष्ट्र: बुजुर्ग व्यक्ति ने कोविड-19 संक्रमण के डर से की आत्महत्या

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निजी अस्पतालों से जानना चाहा कि क्या वे सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धारित खर्च पर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिये तैयार हैं। 

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 

केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गन्ना किसानों को बकाये का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि 14 दिनों में भुगतान का दावा करने वाली भाजपा अब खामोश बैठी है। 

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के मौके पर कहा कि शहरी क्षेत्रों में वन आवरण और फेफड़ों के काम करने की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। 

जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार के लिए बृहस्पतिवार को उसके सुनहरी ताबूत के सामने नामचीन हस्तियां, संगीतज्ञ और नेता एकत्र हुए। इस दौरान जहां लोगों की आंखे नम थीं वहीं इस बात की खुशी थी कि यह बदलाव लाने का एक मौका है।  
अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने वाशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने को अपमानजनक बताया है और कहा कि ऐसी घटनाएं लोगों को साथ नहीं लाती हैं। 

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार भारत को दिये हैं। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर और कीमो पॉल ने अपने परिवार की चिंता के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार किया। 

Web Title: Top Afternoon News: SC Seeks Answer from Center on Corona's treatment expenses, Hathini's killer arrested in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे