Top Afternoon News: निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी की पुनर्विचार याचिका खारिज, सीलमपुर में तनाव के बीच धारा 144 लागू

By भाषा | Published: December 18, 2019 02:35 PM2019-12-18T14:35:20+5:302019-12-18T14:38:29+5:30

राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया।

Top Afternoon News: nirbhaya gang rape review petition rejected, seelampur violence, Caa protest, jamia protest | Top Afternoon News: निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी की पुनर्विचार याचिका खारिज, सीलमपुर में तनाव के बीच धारा 144 लागू

File Photo

उच्चतम न्यायालय ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में चार दोषियों में से एक द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका बुधवार को खारिज कर दी। दिल्ली उच्च न्यायालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की घटना की जांच के लिए तथ्य अन्वेषण समिति गठित करने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को सहमत हो गया।

सीलमपुर में तनाव का माहौल: उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में तनाव का माहौल है और निषेधाज्ञा लागू की गई है। यहां मंगलवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं।

नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया के बाहर तीसरे दिन भी प्रदर्शन: विवादों में घिरे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और देश भर में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने के प्रस्ताव के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर बुधवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहे।

सीलमपुर हिंसा मामले में छह लोग गिरफ्तार: राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया।

बंगाल, असम में शांति, ममता की रैली: पश्चिम बंगाल में बुधवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा जहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हिंसा की अब तक कोई नयी खबर नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की शांति फिलहाल असम में भी बनी हुई है।

जयपुर बम विस्फोट मामले में चार आरोपी दोषी करार: राजस्थान की एक विशेष अदालत ने जयपुर बम विस्फोट मामले में बुधवार को चार आरोपियों को दोषी ठहराया जबकि एक आरोपी को दोषमुक्त करार दिया।

राजनाथ सिंह ने अमेरिकी नौसैन्य हवाई अड्डे पर लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन देखा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के वर्जीनिया में नॉरफॉक स्थित नौसैन्य हवाई अड्डे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बोईंग लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन भी देखा और दोनों पक्षों ने मजबूत रक्षा संबंध भी जाहिर किए।

ईपीएल नीलामी: आईपीएल खिलाड़ियों की गुरूवार को यहां होने वाली नीलामी में वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के विस्फोटक क्रिकेटरों पर बोली लगाने में सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान लगा होगा लेकिन कुछ युवा भी बड़े करार हासिल कर सकते हैं। 

Web Title: Top Afternoon News: nirbhaya gang rape review petition rejected, seelampur violence, Caa protest, jamia protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे