Top 5 News: आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला, इन 5 बड़ी खबरों पर होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2019 08:05 AM2019-07-09T08:05:45+5:302019-07-09T08:07:28+5:30

बीजेपी अपने संसदीय दल की बैठक आज संसद में करेगी। दूसरी ओर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की बैठक बुलाई है।

top 5 news to watch 9th july updates national international sports and business | Top 5 News: आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला, इन 5 बड़ी खबरों पर होगी नजर

आज 9 जुलाई की पांच बड़ी खबरें जिन पर होगी नजर

Highlightsआज आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैचकर्नाटक में जारी सियासी संकट पर भी होगी नजर, आज बीजेपी सहित कांग्रेस की संसदीय दल की भी अलग-अलग बैठक

आईसीसी वर्ल्ड कप

इंग्लैंड में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। इस मैच को जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को बाहर होना होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम को अब तक इस वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 7 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। टीम प्वाइट्स टेबल में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। इस वर्ल्ड कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने नहीं आई हैं। लीग मैचों में दोनों टीमों को एक मुकाबला जरूर खेलना था लेकिन बारिश के कारण उसे बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

कर्नाटक में सियासी संकट

कर्नाटक में जारी सियासी संकट पर भी नजर बनी रहेगी। राज्य में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार के 13 विधायकों के बाद यह पूरा ड्रामा शुरू हुआ। दोनों दलों का नेतृत्व अब भी 13 विधायकों को मनाने में जुटा है। इस बीच बीएस येदियुरप्पा ने 2 निर्दलीय विधायकों के राज्यपाल से मिलकर बीजेपी को समर्थन देने की बात का दावा कर पार्टी की मंशा को साफ कर दिया है। येदियुरप्पा ने इस बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी से इस्तीफे की मांग की है। दूसरी ओर बागी कांग्रेस विधायक मुंबई से अब गोवा रवाना हो गये हैं। 

बीजेपी के संसदीय दल की बैठक

बीजेपी अपने संसदीय दल की बैठक आज संसद में करेगी। दूसरी ओर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की बैठक बुलाई है। बैठक में कर्नाटक में चल रहे सियासी उठापटक पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के नाम को लेकर कोई ऐलान हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में रोहिंग्या मुस्लिमों के मसले पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर दाखिल 12 याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इसमें रोहिंग्या मुस्लिमों को म्यांमार वापस भेजने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं के साथ-साथ उन्हें वापस भेजने की याचिकाएं भी शामिल हैं। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट अवैध घुसपैठियों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या समेत सभी अवैध अप्रवासियों और घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग की गई है। 

रूस दौरे पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ आज से रूस के चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य रक्षा सहयोग को और मजबूत प्रदान करना है। धनोआ 9 से 12 जुलाई तक की अपनी यात्रा के दौरान रूसी सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वायुसेना ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, 'वायुसेना प्रमुख का कार्यक्रम विभिन्न परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयों का दौरा करने के साथ ही रूसी प्रशिक्षण विमान वाईएके-130 में उड़ान भरने का है।'

Web Title: top 5 news to watch 9th july updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे