Top News: यूपी के 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आज फिर सुनवाई, इन खबरों पर भी होगी नजर

By विनीत कुमार | Published: August 6, 2020 07:29 AM2020-08-06T07:29:40+5:302020-08-06T08:33:35+5:30

Top News: आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई करेगी। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने याचिका दायर कर इस परीक्षा को निरस्त करने और सीबीआई जांच की मांग की है। इसके अलावा मुंबई में बारिश से बने हालात पर भी नजर होगी।

top 5 news to watch 6th august 2020 updates national international sports and business | Top News: यूपी के 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आज फिर सुनवाई, इन खबरों पर भी होगी नजर

6 अगस्त: आज की बड़ी खबरें, जिन पर होगी नजर

HighlightsTop News: मुंबई का बारिश से बुरा हाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की उद्धव ठाकरे से बातयूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई, पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट का दूसरा दिन

मुंबई का बारिश से बुरा हाल

मुंबई में भारी बारिश और तेज हवाओं से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। कई जगहों पर लोकल ट्रेनें ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण फंस गई। मुंबई, ठाणे और पालघर में आज भी बारिश के आसार हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

जम्मू-कश्मीर: उप राज्यपाल जीसी मुर्मू का इस्तीफा, मनोज सिन्हा को पदभार

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) जी सी मुर्मू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुर्मू का इस्तीफा ऐसे दिन आया है, जब (पूर्ववर्ती राज्य) जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने का एक वर्ष पूरा हुआ है। इस बीच ये खबर भी आई है कि मनोज सिन्हा अब बतौर नए उपराज्यपाल पदभार संभालेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

यूपी: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई

उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में गुरुवार को सुनवाई होनी है। ये सुनवाई सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच करेगी। नूतन ठाकुर ने दरअसल इस परीक्षा को निरस्त कर सीबीआई जांच कराने की मांग की है। माना जा रहा है कि पूरे मसले पर यूपी सरकार भी आज अपना पक्ष रख सकती है। 

भारत में कोरोना का कहर जारी

देश में देश में कोविड-19 के कुल मामले 19 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह दिए अपडेट के अनुसार कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 19,08,254 लोग देश में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 39,795 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 12,82,215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 प्रतिशत है वहीं दूसरी ओर मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गयी है और अब यह 2.09 प्रतिशत है। 

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट का दूसरा दिन

मैनचेस्टर में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच का आज दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 139 रन बना लिए थे। शान मसूद 46 रन और बाबर आजम 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं आबिद अली 16 रन और अजहर अली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। आबिद अली का विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटका जबकि अजहर को क्रिस वोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

English summary :
Today, Lucknow Bench of Allahabad High Court will hear in 69 thousand assistant teacher recruitment case in UP. Social activist Nutan Thakur has filed a petition demanding that the exam be canceled and a CBI inquiry. Apart from this, the situation made by rain in Mumbai will also be watched.


Web Title: top 5 news to watch 6th august 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे