हरियाणा को लेकर BJP चुनाव समिति की अहम बैठक
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होने की संभावना है जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जायेगा। समझा जाता है कि पार्टी ने जोर दिया है कि वर्तमान सांसदों एवं विधायकों के परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं दिया जाये। हरियाणा के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पार्टी अपने वर्तमान जन प्रतिनिधियों के परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं देगी जो उसके वंशवाद की राजनीति के खिलाफ रूख पर आधारित है। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि हालांकि राज्यसभा सांसद वीरेन्द्र सिंह की पत्नी प्रेमलता सिंह को टिकट देने से मना नहीं किया जायेगा क्योंकि वह पहले से ही विधायक है।
सेना प्रमुख बिपिन रावत पांच दिवसीय मालदीव यात्रा पर जाएंगे
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत रविवार से पांच दिवसीय यात्रा पर मालदीव जाएंगे जिसका मुख्य उद्देश्य मालदीव के साथ भारत के संपूर्ण रक्षा एंव सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जनरल रावत मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और रक्षा बलों के प्रमुख जनरल अब्दुल्ला शामल के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सेना प्रमुख राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से भी मुलाकात करेंगे।
NTPC के लारा बिजली संयंत्र की 800 मेगावाट पहली इकाई होगी शुरू
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के लारा ताप विद्युत संयंत्र की 800 मेगवाट की पहली इकाई रविवार मध्यरात्रि से चालू हो जाएगी। यह संयंत्र छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है। कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि इसके बाद एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 47,325 से बढ़ कर 55,786 मेगावाट हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि लारा ताप विद्युत संयंत्र में 800 मेगावाट की दो इकाइयां होंगी।
Navratri 2019: आज से शुरू हुआ नवरात्र का पावन पर्व
मां दुर्गा के भक्तों का पावन पर्व नवरात्र आज (29 सितंबर) से प्रारंभ हो रहा है। हिंदू धर्म में इस पर्व का खास महत्व है। 9 से 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में शक्ति की देवी मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। साल में 4 नवरात्र पड़ते हैं लेकिन इनमें सबसे अधिक मान्यता चैत्र और शारदीय नवरात्र की है। चैत्र नवरात्र चैत्र महीने में जबकि शारदीय नवरात्र अश्विन मास में पड़ता है। इसके अलावा आषाढ़ और पौष माह में भी गुप्त नवरात्र पड़ते हैं।
किसी भी समय जारी हो सकती है महाराष्ट्र कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने 110 उम्मीदवारों के नाम पर अपनी मोहर लगा दी है. बावजूद इसके पार्टी द्वारा अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गयी है. संभावना है कि पिृतपक्ष समाप्त होते ही कांग्रेस महाराष्ट्र के कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी.