हेमंत सोरेन की जाति पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के मामले में रघुवर दास के खिलाफ केस दर्ज
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की जाति को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने बताया कि सोरेन द्वारा 19 दिसंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर उप-संभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने मामले में प्रारंभिक जांच की और फिर मिहिजाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी।
सबरीमला मंदिर सूर्य ग्रहण के चलते चार घंटे बंद रहेगा
सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिये बंद रहेगा। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने कहा कि गर्भगृह आज सुबह साढ़े सात से पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के बीच बंद रहेगा। उस दिन सूर्यग्रहण सुबह आठ बज कर छह मिनट से पूर्वाह्न ग्यारह बज कर 13 मिनट तक रहेगा। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि प्रतिदिन की परंपरागत पूजा और अनुष्ठान के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा। इसे सूर्यग्रहण के पश्चात शुद्धिकरण के बाद दोबारा खोला जाएगा। सबरीमला ‘तंत्री’ (मुख्य पुरोहित) महेश मोहनारू ने कार्यकारी अधिकारी को बताया कि सूर्यग्रहण की अवधि के दौरान मंदिर को खुला रखना सही नहीं है। बोर्ड संचालित मलिकाप्पुरम और पंबा मंदिर भी सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।
झारखंड: चुनाव में मिली हार के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने दिया इस्तीफा
झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने विधानसभा चुनाव हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गिलुवा ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है।
लालू प्रसाद यादव पैरोल पर आ सकते हैं जेल से बाहर
झारखंड में बदले राजनीतिक परिवेश में राजद की बल्ले-बल्ले हो गई है. सूबे की सत्ता में बदलाव का फायदा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मिल्ने के कयास लगाये जाने लगे हैं. चर्चा है कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भाग ले सकते हैं.
Surya Grahan 2019 Today: साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण आज
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर यानी आज लगने जा रहा है। ग्रहण कोई भी हो, इसमें सभी की खास दिलचस्पी होती है। पंचागों के अनुसार सूर्य ग्रहण का स्पर्श गुरुवार सुबह 8.17 बजे होगा और इस ग्रहण की पूरी अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी। जानकारों के अनुसार ग्रहण का मोक्ष सुबह 10 बजकर 57 मिनट होगा। इस ग्रहण को भारत में देखा जा सकता है। ये वलयाकार सूर्य ग्रहण है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर बनाए 67 रन
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मेलबर्न में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। कप्तान केन विलियमसन का टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला सही साबित हुआ है। चोट के बाद वापसी कर रहे ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में जो बर्न्स को जीरो पर बोल्ड कर दिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम दो विकेट खोकर 67 रन बना चुकी है।