Top News 25th November: महाराष्ट्र सत्ता संग्राम, फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट दे सकता है आदेश, NCP ने विधायकों को दूसरे होटल में किया शिफ्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2019 07:26 AM2019-11-25T07:26:44+5:302019-11-25T07:27:17+5:30

एनसीपी ने विधायकों को देर रात मुंबई के दूसरे होटल में शिफ्ट किया, शिवसेना भी उठा सकती है ऐसा कदम. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 25th November updates national international sports and business | Top News 25th November: महाराष्ट्र सत्ता संग्राम, फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट दे सकता है आदेश, NCP ने विधायकों को दूसरे होटल में किया शिफ्ट

Top News 25th November: महाराष्ट्र सत्ता संग्राम, फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट दे सकता है आदेश, NCP ने विधायकों को दूसरे होटल में किया शिफ्ट

HighlightsBSNL के कर्मचारी 25 नवंबर से करेंगे भूख हड़ताल, वीआरएस की इस खामी का कर रहे हैं विरोधआरकॉम की परिसंपत्तियों के लिए एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के दावे आने की संभावना

महाराष्ट्र का सियासी संग्रामः क्या बीजेपी बचा पाएगी सरकार, आज सुप्रीम कोर्ट में 10:30 बजे सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार ने रविवार को निर्देश दिया कि वह राष्ट्रपति शासन हटाने की महाराष्ट्र के राज्यपाल की अनुशंसा और देवेन्द्र फड़नवीस को सरकार बनाने का निमंत्रण देने वाले पत्र सोमवार को पेश करे। पीठ ने सोलीसीटर जनरल तुषार मेहता के आग्रह को खारिज कर दिया जिन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पत्र को पेश करने के लिए दो दिनों का वक्त मांगा और उनसे कहा कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे पत्र पेश करें जब मामले पर फिर सुनवाई होगी। 

एनसीपी ने विधायकों को देर रात मुंबई के दूसरे होटल में शिफ्ट किया, शिवसेना भी उठा सकती है ऐसा कदम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार देर रात अपने विधायकों को उपनगरीय रिजॉर्ट से मुंबई के दूसरे होटल में स्थानांतरित कर दिया। विधायकों को बस से पवई के होटल रेनेसा से दूसरे होटल ले जाया गया। राकांपा नेता अजित पवार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शनिवार रात से राकांपा विधायक होटल रेनेसा में थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राकांपा के कितने विधायक होटल में हैं।

BSNL के कर्मचारी 25 नवंबर से करेंगे भूख हड़ताल, वीआरएस की इस खामी का कर रहे हैं विरोध

बीएसएनएल के कर्मचारी यूनियनों ने 25 नवंबर को देशव्यापी भूख हड़ताल बुलायी है। कर्मचारी यूनियनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के लिए मजबूर कर रहा है। ऑल इंडिया यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ भारत संचार निगम लिमिटेड (एयूएबी) के संयोजक पी. अभिमन्यु ने पीटीआई-भाषा से रविवार को कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों को धमका रहा है कि यदि वह वीआरएस नहीं लेते हैं तो उन्हें दूर भेजा जा सकता है और उनकी सेवानिवृत्ति उम्र की आयु घटाकर 58 वर्ष की जा सकती है।

आरकॉम की परिसंपत्तियों के लिए एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के दावे आने की संभावना

ऋण से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) की परिसंपत्तियों के लिए सोमवार को कुल पांच कंपनियों से बोली मिलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इसमें भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की ओर से भी बोली मिलने की उम्मीद है। दिवाला प्रक्रिया के दौर से गुजर रही आरकॉम के लिए बोली लगाने की समयसीमा सोमवार को समाप्त हो रही है। समयसीमा समाप्त होने के बाद इस प्रक्रिया के तहत गठित ऋणदाताओं की समिति की बैठक भी सोमवार को होगी। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पांच कंपनियों की बोली आने की संभावना है। इनमें वरदे पाटनर्स, भारती एयरटेल, आरआईएल और यूवी एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (यूवीएआरसीएल) प्रमुख दावेदार हो सकते हैं।’’

वाड्रा की अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर सुनवाई

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह एक धनशोधन मामले में राबर्ट वाड्रा को मिली अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर 25 नवंबर को अंतिम दलीलें सुनेगा। ईडी के वकील ने अदालत को सूचित किया कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता उच्चतम न्यायालय में व्यस्त हैं। इसके बाद न्यायमूर्ति चंद्र शेखर ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। जांच एजेंसी ने पहले अदालत से कहा था कि वह वाड्रा से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है क्योंकि धनशोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में पैसों का लेनदेन कथित तौर पर उनसे सीधे जुड़ा है। ईडी ने दावा किया था कि वाड्रा जांचकर्ताओं से सहयोग नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा को लंदन में एक संपत्ति की खरीद को लेकर धनशोधन के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

औरंगाबाद से दिल्ली के लिए दूसरी, बेंगलुरू के लिए पहली उड़ान आज से

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दिल्ली के लिए दूसरी सीधी उड़ान सेवा 25 नवंबर से शुरू होगी। हवाईअड्डा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इसी दिन से औरंगाबाद और बेंगलुरू के बीच भी पहली उड़ान सेवा शुरू होगी। दोनों उड़ानों का परिचालन स्पाइसजेट करेगी। औरंगाबाद हवाईअड्डे के निदेशक डी.जी. साल्वे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘दिल्ली की नयी उड़ान दैनिक होगी। यह दिल्ली से सुबह पौने नौ बजे चलेगी और औरंगाबाद 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं लौटते में यह औरंगाबाद से पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरेगी और अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।’’ बेंगलुरू से औरंगाबाद की उड़ान सवेरे 10 बजकर 10 मिनट पर बेंगलुरू से उड़ान भरेगी और दोपहर तक औरंगाबाद पहुंचेगी। जबकि औरंगाबाद से यह 12 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर बेंगलुरू पहुंचेगी। साल्वे ने बताया कि बेंगलुरू की उड़ान मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन उपलब्ध होगी। स्पाइसजेट की यह 53वें घरेलू मार्ग की उड़ान सेवा होगी।

Web Title: top 5 news to watch 25th November updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे