Top News 1st November: उद्धव ठाकरे बोले-गतिरोध के लिए फड़नवीस जिम्मेदार, पीएम मोदी से मिलेंगी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 1, 2019 07:33 AM2019-11-01T07:33:13+5:302019-11-01T07:33:13+5:30

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आज करेंगी PM मोदी से बात. गतिरोध के लिए सीएम जिम्मेदार : उद्धव शिवसेना ने फिर दिखाए तेवर. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 1st November updates national international sports and business | Top News 1st November: उद्धव ठाकरे बोले-गतिरोध के लिए फड़नवीस जिम्मेदार, पीएम मोदी से मिलेंगी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल

Top News 1st November: उद्धव ठाकरे बोले-गतिरोध के लिए फड़नवीस जिम्मेदार, पीएम मोदी से मिलेंगी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल

Highlightsमहाराष्ट्र में युक्ति से नहीं युति से सरकार बनाना चाहता है भाजपा आलाकमानइस्लामिक स्टेट ने बगदादी के उत्तराधिकारी का ऐलान किया

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आज करेंगी PM मोदी से बात
 
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगी और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। हवाईअड्डे पर मर्केल के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे। वह अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से मिलेंगी। शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा और बाद में वह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगी।

गतिरोध के लिए सीएम जिम्मेदार : उद्धव शिवसेना ने फिर दिखाए तेवर

राज्य में सरकार गठन में हो रही देरी के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को जिम्मेदार करार देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि फड़वीस को दीपावली के दिन यह नहीं कहना चाहिए था कि सत्ता में भागीदारी के लिए 50-50 के फार्मूले का आश्वासन नहीं दिया गया था. उद्धव ने कहा कि इसी वजह से दोनों भाजपा-शिवसेना के बीच बातचीत नहीं हो पा रही है. उन्होंने यह भी साफ किया कि भाजपा की ओर से उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. 

महाराष्ट्र में युक्ति से नहीं युति से सरकार बनाना चाहता है भाजपा आलाकमान

महाराष्ट्र में सरकार गठन में चल रही रस्साकशी के बीच भाजपा आलाकमान ने स्पष्ट किया है कि वह राज्य में युति से ही सरकार बनाना चाहती है. उसका मकसद वहां पर युक्ति से सरकार बनाने का नहीं है. यही वजह है कि वह शिवसेना के साथ लगातार संपर्क में है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह विचारधारा से अलग जाने को लेकर विचार न करें. हालांकि एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि राजनीति में अंतिम निर्णय लेने का भी एक वक्त आता है. अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो उस समय हम समान विचारधारा वाले विधायकों से संपर्क कर आगे की रणनीति पर भी विचार कर सकते हैं. 

इस्लामिक स्टेट ने बगदादी के उत्तराधिकारी का ऐलान किया

 इस्लामिक स्टेट ने अपने सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बगदादी की जगह अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को अपना नया सरगना घोषित किया है। आईएस ने बृहस्पतिवार को एक ऑडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। ऑडियो में बगदादी के एक करीबी अबू हसन अल मुहाजिर और समूह के एक प्रवक्ता के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है। अल मुहाजिर रविवार को उत्तरी सीरिया में जराबलस में कुर्द बलों के साथ अमेरिका के संयुक्त अभियान में मारा गया था। 

लाहौर रेल हादसे की वजह से इस्लामाबाद में होने वाली रैली टली

पाकिस्तान के एक प्रभावशाली धार्मिक नेता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गुरुवार को इस्लामाबाद में होने वाली रैली लाहौर रेल अग्निकांड की वजह से एक दिन के लिए टाल दी गई है। लाहौर रेल हादसे में 74 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणपंथी जमीयत उलेमा ए इस्लाम फज़ल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ मिलकर सिंध प्रांत से 27 अक्टूबर को आजादी मार्च शुरू किया था। इसके गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंचने पर रैली करने का कार्यक्रम था। रहमान ने इमरान पर धांधली कर 2018 के आम चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। उन्होंने खान पर आर्थिक कुप्रबंधन, अकुशल एवं खराब शासन के चलते आम लोगों की जिंदगी को दुष्कर बनाने का आरोप भी लगाया है और उनके इस्तीफे की मांग की है। 

Web Title: top 5 news to watch 1st November updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे