Top News 13th June: कुलगाम में दो आतंकी ढेर, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस केसों की संख्या 1 लाख पार

By निखिल वर्मा | Published: June 13, 2020 07:06 AM2020-06-13T07:06:06+5:302020-06-13T07:06:06+5:30

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी एक बार फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

top 5 news to watch 13th june may updates national international sports and business | Top News 13th June: कुलगाम में दो आतंकी ढेर, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस केसों की संख्या 1 लाख पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में कोविड-19 महामारी से निपटने के वास्ते सुझाव देने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 3717 हो गयी है

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें अब तक दो आतंकी मारे गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के निपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ अभी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी एक बार फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बीच खबर है कि एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करने वाले हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जो कि 16 जून और 17 जून को होगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोविड-19 से निपटने के लिए बनाई हाई लेवल कमेटी

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी से निपटने के वास्ते सुझाव देने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का शुक्रवार को गठन किया। इसमें भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव को भी शामिल किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  भार्गव के अलावा इस छह सदस्यीय समिति में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कृष्ण वत्स और कमल किशोर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया, डीजीएचएस के अतिरिक्त डीडीजी डा. रवींद्रन और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के निदेशक सुरजीत कुमार सिंह शामिल हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर 1,01,141 हो गयी है । राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को 127 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 3717 हो गयी है।
 
न्यूजीलैंड में आज से बिना दर्शकों के शुरू होगा सुपर रग्बी

न्यूजीलैंड में कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद 13 जून से पांच टीमों की सुपर रग्बी (घरेलू प्रतियोगिता) प्रतियोगिता शुरू होगी । इस टूर्नामेंट को सुपर रग्बी एओटेरोआ के नाम से जाना जाता है।  दस सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर टीम विरोधी टीम के साथ घरेलू और उनके मैदान पर मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड रग्बी के मुख्य कार्यकारी मार्क रोबिनसन ने कहा, ‘‘ पांच विश्वस्तरीय कीवी टीमों 10 हफ्तों तक 20 मैचों में एक दूसरे का सामना करेंगी। इससे कई लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी। मुझे पता है रग्बी के खिलाड़ी और प्रशंसक इससे रोमांचित होंगे’’ 

Web Title: top 5 news to watch 13th june may updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे