Top 5 News Today: प्रधानमंत्री मोदी आज से मालदीव और श्रीलंका दौरे पर, इन पांच बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2019 08:29 AM2019-06-08T08:29:34+5:302019-06-08T09:11:07+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर होंगे। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।

top 5 news 8th june updates national international sports and business | Top 5 News Today: प्रधानमंत्री मोदी आज से मालदीव और श्रीलंका दौरे पर, इन पांच बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsदूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्राआईसीसी विश्व कप में आज दो मैच, फ्रेंच ओपन-2019 का विमेंस सिंगल्स का फाइनल भी आज

पीएम मोदी आज से मालदीव और श्रीलंका दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बात सत्ता पर काबिज होने के बाद आज से दो दिन के मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर होंगे। मोदी नौ जून को श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे। ईस्टर बम हमले के बाद हो रही इस यात्रा के जरिये मोदी श्रीलंका के साथ एकजुटता का संदेश देंगे। वहीं, 2011 के बाद प्रधानमंत्री स्तर की यह पहली मालदीव यात्रा होगी और इस दौरान दोनों ही पक्षों का लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों में आपसी संबंधों को और मजबूत करना है। हालांकि प्रधानमंत्री ने पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था लेकिन वह पूर्ण रूप से द्विपक्षीय यात्रा नहीं थी।

केरल के गुरुवयूर मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार रात यहां नौसेना के हवाई अड्डे पर पहुंचे। पीएम मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली केरल यात्रा है।

आईसीसी विश्व कप

आईसीसी विश्व कप में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। एक मैच कार्डिफ में इंग्लैंड और बांग्लादेस के बीच जबकि दूसरा टॉनटन में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

फ्रेंच ओपन 2019

आज फ्रेंच ओपन में विमेंस सिंगल्स का फाइनल खेला जाना है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी का सामना चेक गणराज्य की 19 साल की मार्केटा वोंद्रोयूसोवा से होगा। एशले अगर मैच में जीत हासिल करती हैं तो 1973 के बाद इस खिताब को जीतने वाली वह पहली आस्ट्रेलियाई महिला होंगी। 1973 में मार्गेट कोर्ट पेरिस में चैम्पियन बनने वाली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थीं। दूसरी ओर मार्केटा ने ब्रिटेन की योहाना कोंटा को 7-5 7-6 से शिकस्त देकर अपने पहले ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह सुनिश्चत की। वह अन्ना इवानोविच (2007) के बाद पेरिस फाइनल में पहुंचने वाली पहली युवा खिलाड़ी हैं।

महाराष्ट्र के 10वीं के रिजल्ट आज

Maharashtra SSC Class 10th results 2019: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा के नतीजे शनिवार (8 जून) को दोपहर एक बजे तक घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 1 से 22 मार्च 2019 के बीच आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi will be on a tour of Maldives and Sri Lanka. PM Modi's first foreign visit after becoming Prime Minister for the second time.


Web Title: top 5 news 8th june updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे