TOP 5 News: प्रशांत कनौजिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2019 08:12 AM2019-06-11T08:12:36+5:302019-06-11T08:12:36+5:30

सुप्रीम कोर्ट आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार हुए पत्रकार प्रशांत कनौजिया के मामले पर सुनवाई करेगी।

top 5 news 11th june updates national international sports and business | TOP 5 News: प्रशांत कनौजिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर

सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत कनौजिया की याचिका पर सुनवाई (फाइल फोटो)

Highlightsप्रशांत कनौजिया को यूपी पुलिस ने पिछले हफ्ते किया था गिरफ्तारदूसरी ओर, प्रियंक गांधी आज से यूपी दौरे पर होंगी, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने की तैयारी

प्रियंका गांधी आज से यूपी में

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रियंका गांधी ने अब बूथस्तर से पार्टी को खड़ा करने के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रियंका अपने इस फैसले पर अमल करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगीं जहां वे बूथस्तर के नेताओं से लेकर जिला स्तर के नेताओं से चर्चा कर हर विधानसभा क्षेत्र  में प्रत्येक बूथ को कैसे मजबूत बनाया जाए इसका रोड मैप तैयार करेगीं।

सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार हुए पत्रकार प्रशांत कनौजिया के मामले पर सुनवाई करेगी। प्रशांत की पत्नी ने इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई 

लंदन में गिरफ्तार हो चुके नीरव मोदी की जमानत याचिका पर आज अदालत में सुनवाई होगी। यह सुनवाई लंदन के ही एक अदालत में होनी है। नीरव मोदी को इसी साल 20 मार्च को लंदन में गिरफ्तार किया गया था। 

बजट से पहले सरकार की तैयारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नये बजट की तैयारी के बीच आज से तमाम अर्थशास्त्री, बैंकरों और वित्तीय संस्थानों से मुलाकात का दौर शुरू करेंगी। निर्मला सीतारमण 11 जून से 23 जून के बीच इन तमाम लोगों से मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का बजट 5 जुलाई को पेश करेगी।

आईसीसी विश्व कप

आईसीसी विश्व कप में आज बांग्लादेश का मुकाबला श्रीलंका से होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं। श्रीलंका को एक में जीत और एक में हार मिली जबकि एक मैच का परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल सका। उसके 3 अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश ने अब तक खेले तीन मैचों में एक में जीत हासिल की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके दो अंक हैं। इससे पहले सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।

Web Title: top 5 news 11th june updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे