लाइव न्यूज़ :

आज रात 9 बजे तक के समाचार: टीबी बीमारी की जांच करने वाली मशीन का इस्तेमाल कोरोना के लिए होगा, 20400 विदेशी को भारत से वापस उनके देश भेजा गया

By भाषा | Updated: April 10, 2020 22:00 IST

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत से 20,400 ज्यादा विदेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल को निर्देश दिया है कि वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ी देश की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दें।कोविड-19 की मार से छोटी कंपनियों के शेयर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

नयी दिल्ली:  शुक्रवार रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं.....

वायरस पीएमओ लीड समीक्षा प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों की समीक्षा की- प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों की समीक्षा की जिसमें यह सूचित किया गया कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है।

लॉकडाउन गृह मंत्रालय लीड जलसा गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, लॉकडाउन के दौरान धार्मिक जलसे और जुलूस की अनुमति नहीं दें- केंद्र सरकार ने आगामी उत्सवों के मद्देनजर शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे 21 दिन के लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करवाएं और किसी भी सामाजिक या धार्मिक जलसे एवं जुलूस की अनुमति ना दें।

आईसीएमआर वायरस किट आईसीएमआर ने डीआर टीबी की जांच करने वाली मशीन का उपयोग कोविड-19 के लिये करने की अनुमति दी- कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की क्षमता बढ़ाने की कोशिशों के तहत भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने ‘दवा-प्रतिरोधी (डी-आर) टीबी’ की जांच के लिये इस्तेमाल की जाने वाली नैदानिक मशीन का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है।

स्वास्थ्य आईसीएमआर अध्ययन सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों में पाया गया कोविड-19 : आईसीएमआर अध्ययन -, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार गंभीर श्वास संक्रमण (एसएआरआई) से पीड़ित कोरोना वायरस संक्रमित कुल 104 मरीजों में से 40 मरीज ऐसे पाए गए जिन्होंने न विदेश यात्रा की थी और न ही वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

वायरस सरकार प्रयोगशाला कोविड-19 की जांच मुफ्त करने के लिये हमारे पास ‘साधन’ नहीं : निजी प्रयोगशालाएं - उच्चतम न्यायालय द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को कोरोना वायरस की जांच मुफ्त में करने का निर्देश दिये जाने के बाद कई प्रयोगशालाओं ने उम्मीद जताई है कि सरकार “तौर-तरीके बताएगी” जिससे कि वे देश में बढ़ती मांग के बीच जांच का काम जारी रख सकें।

कृषि- फसल मूल्य समर्थन योजना के तहत केन्द्र ने दैनिक खरीद सीमा को प्रति किसान 40 क्विंटल किया -  केन्द्र सरकार ने कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की वजह से फसल कीमतों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम होने को देखते हुए किसानों की मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत कृषि फसलों की दैनिक खरीद सीमा को 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान कर दिया है।

वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद विदेश से भारतीयों को लाने पर फैसला: सरकार-  सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत से 20,400 ज्यादा विदेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा गया है और विदेश से भारतीयों को लाने का फैसला कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के बाद किया जाएगा।

वायरस शाह लीड बीएसएफ शाह ने बीएसएफ से कहा, सुनिश्चित करें कि पाकिस्तान, बांग्लादेश सीमाओं से कोई आवागमन ना हो-  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल को निर्देश दिया है कि वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ी देश की सीमाओं, खास तौर से जहां कंटीली बाड़ नहीं हैं, पर निगरानी बढ़ाए और सुनिश्चित करे कि वहां से कोई आवागमन ना हो।

बाजार-छोटे शेयर बीते माह छोटी कंपनियों के शेयरों पर रही कोविड-19 की मार, बिकवाली के बीच 30 प्रतिशत टूटे - कोविड-19 की मार से छोटी कंपनियों के शेयर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। बीते माह इस संकट के बीच शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली देखी गई। इसका सबसे ज्यादा असर छोटी कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया। मार्च में बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

पंजाब लॉकडाउन विस्तार पंजाब ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया - पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। ओडिशा के बाद ऐसा करने वाला पंजाब दूसरा राज्य है। लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय यहां पंजाब मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।

महाराष्ट्र वायरस बीएमसी लीड अस्पताल कोविड-19 : बीएमसी ने एक निजी अस्पताल की सभी नर्सों को पृथक वास में रखने का निर्देश दिया- बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक निजी अस्पताल में दो नर्सों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद उसे अपनी सभी नर्सों को पृथक वास में रखने और किसी भी अन्य मरीज को भर्ती नहीं करने का शुक्रवार को निर्देश दिया।

 महाराष्ट्र वायरस मामले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,574 हुई -  महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 210 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई है।

 वायरस चौधरी पेड़ पर चढ़कर फोन करने को मजबूर हैं आईसीसी अंपायर अनिल चौधरी - क्रिकेट के मैदान पर जिन लोगों ने उन्हें बेहद शांतचित होकर चौके, छक्के और आउट का इशारा करते हुए देखा होगा, उन्हें आईसीसी पैनल के अंपायर अनिल चौधरी का कभी पेड़ पर तो कभी छत पर चढ़कर मोबाइल लहराते हुए नया रूप निश्चित तौर पर चौंकाने वाला लगेगा।

 खेल वायरस बीसीसीआई भुगतान बीसीसीआई ने अनुबंधित खिलाड़ियों का बकाया दिया, कहा मुश्किल समय में किसी को परेशान नहीं होने देंगे - भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया है और कहा है कि कोविड-19 के कारण बनी अनिश्चितता के बावजूद वह किसी को परेशान नहीं होने देगा।

वायरस विश्व लीड मौत कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 96 हजार से अधिक लोगों की मौत - कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 96 हजार 344 हो गई। ये आंकड़े एएफपी ने भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे जारी किए।

 वायरस जी-20 बैठक जी-20 के वित्त मंत्रियों, केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक 15 अप्रैल को - जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक 15 अप्रैल को होगी। वर्चुअल (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) से होने वाली इस बैठक में कोविड-19 संकट के बाद अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास इस बैठक में शामिल होंगे।

 वायरस बांग्ला लॉकडाउन कोरोना वायरस : बांग्लादेश ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि 25 अप्रैल तक बढ़ाई ढाका, बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन को 11 और दिन के लिए बढ़ाते हुए उसे 25 अप्रैल तक प्रभावी कर दिया है।  

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत