तोगड़िया ने भारत की बढ़ती जनसंख्या की तुलना टिक-टिक करते ‘टाइम बम’ से की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2023 07:05 PM2023-02-19T19:05:25+5:302023-02-19T19:09:30+5:30

जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘‘बढ़ती जनसंख्या और जनसंख्या असंतुलन एक टाइम बम है और जब यह फटेगा तो यह शहरों और गांवों में गृह युद्ध की ओर ले जायेगा।

Togadia likens India's growing population to a ticking 'time bomb' | तोगड़िया ने भारत की बढ़ती जनसंख्या की तुलना टिक-टिक करते ‘टाइम बम’ से की

तोगड़िया ने भारत की बढ़ती जनसंख्या की तुलना टिक-टिक करते ‘टाइम बम’ से की

Highlightsतोगड़िया ने कहा- बढ़ती जनसंख्या और जनसंख्या असंतुलन एक टाइम बम हैउन्होंने आगे कहा, जब यह फटेगा तो यह शहरों और गांवों में गृह युद्ध की ओर ले जाएगाहिन्दू नेता ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की

रायपुर:विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को भारत की बढ़ती आबादी की तुलना टिक-टिक करते ‘टाइम बम’ से की और इसके विस्फोट तथा विपरीत प्रभाव को रोकने के लिए एक कानून बनाने की जरूरत पर जोर दिया। 

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता के लिए एक कानून लाएंगे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष तोगड़िया राज्य के महासमुंद जिले के बसना इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। 

जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर तोगड़िया ने कहा, ‘‘बढ़ती जनसंख्या और जनसंख्या असंतुलन एक टाइम बम है और जब यह फटेगा तो यह शहरों और गांवों में गृह युद्ध की ओर ले जायेगा। इसलिए इन हालात से बचने के लिए एक जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत है।’’ 

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है और हम इसे एक हिंदू राजनीति राज्य के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक हिंदू बहुल देश है और हम इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि हिंदू देश में कहीं भी असुरक्षित महसूस करे।’’ 

(कॉपी भाषा)

Web Title: Togadia likens India's growing population to a ticking 'time bomb'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे