MP चुनावः Today's Chanakya के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बड़ी जीत, BJP को तगड़ा झटका 

By रामदीप मिश्रा | Published: December 7, 2018 08:17 PM2018-12-07T20:17:09+5:302018-12-07T20:18:31+5:30

मध्यप्रदेश में 2013 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने प्रदेश की 230 सीटों में 165 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया था। जबकि कांग्रेस 58 सीटों पर सिमट गई ‌थी।

Today's Chanakya Madhya Pradesh Exit Polls for MP Vidhan Sabha Chunav, Congress winning over BJP | MP चुनावः Today's Chanakya के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बड़ी जीत, BJP को तगड़ा झटका 

MP चुनावः Today's Chanakya के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बड़ी जीत, BJP को तगड़ा झटका 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुक्रवार (7 दिसंबर) की शाम को एग्जिट पोल आए गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नुकसान हो सकता है और कांग्रेस बढ़त बना सकती है। इससे जाहिर हो रहा है कि बीजेपी अपना गढ़ इस बार बचाने में विफल हो सकती है। आइए आपको बताते हैं टुडेज चाणक्या का एग्जिट पोल क्या लगा रहा है अनुमान... 

टुडेज चाणक्या के पोल के मुताबिक, बीजेपी को सूबे में 103 सीटों तक मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस को 125 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें जाते हुए दिखाई दे रही हैं। उल्लेखनीय है एमपी में कुल 230 सीटें हैं। बहुमत के लिए 116 सीटों पर बहुमत है।

वहीं, इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया के पोल के मुताबिक, बीजेपी को सूबे में 102 से120 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अन्य के खाते में 4-11 सीटें बताई जा रही हैं।

इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया के पोल के अनुसार, कांग्रेस को सूबे में 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी के खाते में 40 फीसदी जा सकते हैं। प्रदेश में दोनों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है।  

आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव शिवराज सिंह के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में किए गए कामों पर लड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान भी अमित शाह व पीएम मोदी की सभाएं ही चर्चा का विषय रहीं। आमतौर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले शिवराज सिंह चौहान पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सुर्खियों से दूर रहे।

दूसरी ओर राहुल गांधी से ज्यादा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चा में रहे हैं। हालांकि प्रमुख एग्जिट पोलों के नतीजे इस तरह हैं।

मध्यप्रदेश में 2013 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने प्रदेश की 230 सीटों में 165 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया था। जबकि कांग्रेस 58 सीटों पर सिमट गई ‌थी।

English summary :
Madhya Pradesh Exit Polls are out before the assembly election result 2018 which is to be declared on 11th December. As per, Today's Chanakya Madhya Pradesh Exit Polls for MP Vidhan Sabha Chunav, Congress winning over BJP. Shivraj Singh Chouhan seems to loose his chair of chief minister in Madhya Pradesh if the exit polls figures are to be believed.


Web Title: Today's Chanakya Madhya Pradesh Exit Polls for MP Vidhan Sabha Chunav, Congress winning over BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे