लाइव न्यूज़ :

Top Morning News: ब्रिटेन PM बोरिस जॉनसन  ICU में, विदेश मंत्री देखेंगे कामकाज, भारत में 24 घंटे में 704 कोरोना केस, 28 मौत, पढ़ें बड़ी खबरें

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 7, 2020 06:42 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की स्थितियों को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग कर सकते हैं। पिछले दिनों भी पीएम मोदी ने अपने सारे अहम बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में 10,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस की वजह से मौत का शिकार बन चुके हैं। फ्रांस ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में अस्पतालों में कोरोना वायरस के कारण 833 और लोगों की मौत हो गई है। महामारी शुरू होने के बाद किसी एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या है।

कोरोना वायरस: भारत में 24 घंटों में 704 कोरोना के नए मामले, 28 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई है। सोमवार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न अस्पतालों में 3,851 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं,  381 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति विदेश चला गया। कुल मामलों में 66 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 21 और लोगों की मौत हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो-दो और पंजाब, गुजरात एवं उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक एक व्यक्ति की मौत हुई। 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती, विदेश मंत्री देखेंगे कामकाज

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया। डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी। जॉनसन (55) को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने अस्थायी तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, “आज दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उनकी चिकित्सा टीम की सलाह पर उन्हें अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है।” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर सकते हैं कैबिनेट मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की स्थितियों को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग कर सकते हैं। पिछले दिनों भी पीएम मोदी ने अपने सारे अहम बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने का संकेत देते हुए सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि उन इलाक़ों में विभागों को खोलने की श्रेणीबद्ध योजना तैयार करें जहां कोरोना महामारी का असर नहीं हैं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही थी। 

कोरोना: फ्रांस में 833 और लोगों की मौत, महामारी शुरू होने के बाद यह सर्वाधिक संख्या 

फ्रांस ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में अस्पतालों में कोरोना वायरस के कारण 833 और लोगों की मौत हो गई है। महामारी शुरू होने के बाद किसी एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 8,911 तक पहुंच गयी।

अमेरिका में कोरोना वायरस ने ली 10,000 से अधिक लोगों की जान. दुनियाभर में 74 हजार से ज्यादा मौतें 

इस साल जनवरी के आखिर में कोरोना वायरस की शुरूआत होने के बाद से अमेरिका में 10,000 से अधिक लोग इस बीमारी की वजह से मौत का शिकार बन चुके हैं। वहीं दुनियाभर में इस वायरस से 74 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाल्टीमोर में स्थित यह संस्थान दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों और इसकी वजह से होने वाली मौत के आंकड़े एकत्र कर रहा है। संस्थान का कहना है कि अमेरिका में अब तक कोविड-19 के संक्रमण के कम से कम 3,47,003 मामले हैं जबकि इससे 10,335 लोगों की जान जा चुकी है। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीब्रिटेनबोरिस जॉनसनअमेरिकामहाराष्ट्र में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की