महाराष्ट्र में आज कोरोना के 187 नए मामले आए सामने व 17 लोगों की हुई मौत, प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या हुई 1761

By अनुराग आनंद | Published: April 11, 2020 09:19 PM2020-04-11T21:19:00+5:302020-04-11T21:19:00+5:30

अब तक देश में 7529 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से भारत में अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है।

Today 187 new cases of corona were reported in Maharashtra and 17 people died, the total number of patients in the state was 1761 | महाराष्ट्र में आज कोरोना के 187 नए मामले आए सामने व 17 लोगों की हुई मौत, प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या हुई 1761

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 7529 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से देश में 242 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई: देश भर में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। लेकिन, कोरोना के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। आज महाराष्ट्र में कोरोना के 187 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज एक दिन में 17 मौतों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में कुल कोरोना के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 1761 हो गई है।

महाराष्ट्र का ये आंकड़ा राज्य सरकार के संबंधित विभाग से एएनआई को प्राप्त हुआ है। हालांकि, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय वेबसाइट पर डेटा कुछ घंटों के अंतराल पर अपडेट होता है। ऐसे में यह आंकड़ा कई बार थोड़ा कम ज्यादा होता है। 

वहीं, पूरे देश की बात करें तो अब तक देश में 7529 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से भारत में अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी कोरोना वायरस से संक्रमण के 6634 एक्टिव केस है, जबकि 652 लोग कोविड-19 की जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं। भारत में 242 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है, जबकि एक मरीज माइग्रेट हो गया है।

दिल्ली और तमिलनाडु में 900 से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण तमिलनाडु और दिल्ली में हुआ है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना से 911 लोग संक्रमित हुए, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है और 44 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 903 पहुंच गया है और यहां 14 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग ठीक हुए हैं।

दुनियाभर में हो चुकी है 1 लाख 3 हजार लोगों की मौत
कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। यह शनिवार को बढ़ कर 1,03,141 हो गई। चीन में पिछले साल दिसंबर में इस वायरस के पनपने के बाद से अब तक दुनिया के 193 देशों और क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण के 17,00,760 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। 

Web Title: Today 187 new cases of corona were reported in Maharashtra and 17 people died, the total number of patients in the state was 1761

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे