पति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए महिला ने मंदिर में किया एक करोड़ रुपये का दान
By भाषा | Updated: August 5, 2021 01:13 IST2021-08-05T01:13:46+5:302021-08-05T01:13:46+5:30

पति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए महिला ने मंदिर में किया एक करोड़ रुपये का दान
पुणे, चार अगस्त महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित प्रसिद्ध पंढरपुर मंदिर के न्यास को एक महिला ने एक करोड़ रुपये का दान दिया है। महिला के पति का हाल में कोविड-19 से निधन हो गया था।
मंदिर के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महिला ने अपने पति की अंतिम इच्छा के अनुसार, यह राशि दान की।
मंदिर के सूत्रों ने कहा कि महिला की छह साल की बेटी है और वह अपना नाम उजागर नहीं करना चाहती तथा उसने मंदिर प्रशासन से अनुरोध किया है कि दान के बारे में किसी को कोई जानकारी न दी जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।