TN SSLC Result 2018: सूत्रों ने जताई संभावना, 19 मई को होंगे तमिलनाडु बोर्ड 10वीं/SSLC के नतीजे जारी, tnresults.nic.in करें चेक 

By धीरज पाल | Published: May 17, 2018 07:25 PM2018-05-17T19:25:32+5:302018-05-17T19:33:05+5:30

TN SSLC Result 2018: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्मेंट एग्जामिनेशन (TNDGE) बोर्ड जल्द ही तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित करने वाला है। बोर्ड के सूत्रों ने तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम 19 मई को जारी करने की संभावना जताई है। साल 2017 में तमिलनाडु बोर्ड 10वीं/SSLC के नतीजे 19 मई को जारी किए गए थे

TNBSE SSLC Result 2018: tnresults.nic.in Tamil Nadu Board Class 10th Results 2018 on 19th May | TN SSLC Result 2018: सूत्रों ने जताई संभावना, 19 मई को होंगे तमिलनाडु बोर्ड 10वीं/SSLC के नतीजे जारी, tnresults.nic.in करें चेक 

TN SSLC Result 2018 | Tamil Nadu Class 10th Result 2018

तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्मेंट एग्जामिनेशन (TNDGE) बोर्ड जल्द ही तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित करने वाला है। बोर्ड के सूत्रों ने तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं (Tamil Nadu SSLC Results 2018) कक्षा के परिणाम 19 मई को जारी करने की संभावना जताई है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द (TNBSE 10th Result 2018) ही बोर्ड परिणाम तारीख की पुष्टि कर सकता है। tnresults.nic.in की वेबसाइट पर तमिलनाडु बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम देखा जा सकता है। हर साल की तरह तमिनाडु बोर्ड 12वीं कक्षा के कुछ दिन बाद 10वीं के रिजल्ट जारी करता है। गौरतलब है कि 16 मई को तमिलनाडु ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किया था। तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्मेंट एग्जामिनेशन (TNDGE) के परिणाम हर साल राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा घोषित किया जाता है। 

प्रत्येक वर्ष तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्मेंट एग्जामिनेशन (TNDGE) बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं  मार्च से अप्रैल महीने के बीच आयोजित कराता है। इस साल बोर्ड 10वीं (Tamil Nadu Board CLass 10th Results 2018)की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हुई थी जो 20 अप्रैल तक कराईं गई थी। पिछले साल एग्जाम 8 मार्च से 30 मार्च 2017 तक आयोजित हुआ था और रिजल्ट 19 मई 2017 को जारी किया गया था। साल 2017 में कुल 94.4 फीसदी छात्र पास हुए थे। इसमें लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा पास हुईं थी। बता दें कि 92.5 फीसदी लड़कें और 96.2 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी। 

तमिलनाडु बोर्ड के बारे में -

फरवरी  1975 में  सरकारी परीक्षा निदेशालय एक को अलग निदेशालय के रूप में गठित किया गया था। 1980 में, उसने एचएससी परीक्षा शुरू की। हर साल, लगभग 7 लाख छात्र टीएन बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा और टीएन बोर्ड एचएससी परीक्षा दोनों के लिए उपस्थित होते हैं।

 इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट  

1. tnresults.nic.in की वेबसाइट को लॉग इन करें।
2.  रिजल्ट ( TN SSLC Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
3. रोल नंबर, नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
4. स्क्रीन पर रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

English summary :
TNBSE SSLC Result 2018: Department of Higher Education Board Result is likely to declare the SSLC Class 10th Result 2018 on 19th may oat tnresults.nic.in. Students who are eagerly waiting for their SSLC Class 10th Result can have a sign of relief soon and plan for their future endeavours as Department of Higher Education is going to declare TN SSLC Result 2018 soon.


Web Title: TNBSE SSLC Result 2018: tnresults.nic.in Tamil Nadu Board Class 10th Results 2018 on 19th May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे