TN HSC Result 2018: आज परिणाम घोषित, तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/TN Plus two (+2) के नतीजे, tnresults.nic.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Published: May 16, 2018 07:11 AM2018-05-16T07:11:55+5:302018-05-16T12:31:50+5:30

TN HSC +2 Result 2018: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC (+2) के छात्रों का इंतजार आज खत्म हुआ। तमिलाडु बोर्ड (Tamil Nadu Board) आज सुबह 9:30 बजे रिजल्ट जारी कर दिया है.  12वीं/TN Plus two (TN Class 12th/+2) के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए है.  छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशिल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

TN HSC +2 Result 2018: Tamil Nadu class 12th Result to be declared today at tnresults.nic.in | TN HSC Result 2018: आज परिणाम घोषित, तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/TN Plus two (+2) के नतीजे, tnresults.nic.in पर करें चेक

Tamil Nadu +2 Result 2018 | TN HSC Result 2018

तमिलनाडु, 16 मई: तमिलनाडु बोर्ड  (Tamil Nadu Board of Secondary Education) 12वीं/TN Plus two (TN HSC Class 12th/+2) के छात्रों के नतीजे का दिन आ गया है। बोर्ड आज  12वीं/TN HSC Plus two (+2) के रिजल्ट जारी हो गये  है। यह रिजल्ट छात्र सुबह 9:30  जारी किया गया। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस साल तमिलनाडु बोर्ड (Tamil Nadu Board) 12वीं (TN class 12th Result) में लगभग 8.66 लाख छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड कराया था। वहीं, 12वीं/TN Plus two (TN HSC +2) के एग्जाम 1 मार्च से शुरू हुई जो 6 अप्रैल तक आयोजित हुई थी। साल 2017 में तमिलनाडु बोर्ड  12वीं/HSC (+2) के रिजल्ट 12 मई और 2016 में 17 मई को जारी किया गया था। 

 पिछले साल तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं/TN Plus two (+2)  कक्षा में कुल 92.1% छात्र पास हुए थे, जिसमें 89.3 फीदसी छात्र और 94.5 फीसदी छात्राएं पास हुई थी। वहीं साल 2016 में 12वीं/TN Plus two (+2) कक्षा में कुल 91.4 फीसदी छात्र पास हुए थे। 

TN HSC Result 2018 इन स्टेप्स से देखें छात्र ऐसे देखें अपने रिजल्ट 
1.  छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक tnresults.nic.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट ( TN HSC +2 Result 2018) का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।  

तमिलनाडु बोर्ड के बारे में -
फरवरी  1975 में  सरकारी परीक्षा निदेशालय एक को अलग निदेशालय के रूप में गठित किया गया था। 1980 में, उसने एचएससी परीक्षा शुरू की। हर साल, लगभग 7 लाख छात्र टीएन बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा और टीएन बोर्ड एचएससी परीक्षा दोनों के लिए उपस्थित होते हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
TN HSC Result 2018: Tamil Nadu Board of Secondary Education will announce the HSC Class 12th/Plus Two/ TN HSC +2 Result 2018 today i.e. on 16th May at 9:30 am on tnresults.nic.in. Students who gave their TN HSC +2 Board Exam through Tamil Nadu Board can check their marks and results after the Tamil Nadu class 12th board exam result will be declared on the offcial website tnresults.nic.in.


Web Title: TN HSC +2 Result 2018: Tamil Nadu class 12th Result to be declared today at tnresults.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे