टीएमसी ने राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये लुईजिन्हो फलेरियो को उम्मीदवार बनाया

By भाषा | Updated: November 13, 2021 17:03 IST2021-11-13T17:03:29+5:302021-11-13T17:03:29+5:30

TMC nominated Luizinho Faleiro for the by-election to the Rajya Sabha seat | टीएमसी ने राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये लुईजिन्हो फलेरियो को उम्मीदवार बनाया

टीएमसी ने राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये लुईजिन्हो फलेरियो को उम्मीदवार बनाया

कोलकाता, 13 नवंबर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उपाध्यक्ष लुईजिन्हो फलेरियो को शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फलेरियो ने कांग्रेस का दशकों का साथ छोड़कर सितंबर में टीएमसी का दामन थाम लिया था। पिछले महीने उन्हें टीएमसी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था।

टीएमसी ने ट्वीट किया, ''हम संसद के उच्च सदन के लिए लुईजिन्हो फलेरियो को नामित करते हुए बेहद प्रसन्न हैं। हमें विश्वास है कि राष्ट्र की सेवा करने के उनके प्रयासों की व्यापक रूप से सराहना की जाएगी!''

राज्यसभा सीट के लिये उपचुनाव 29 नवंबर को होना है। उच्च सदन से टीएमसी सांसद अर्पिता घोष के इस्तीफे के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।

इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाली टीएमसी भाजपा शासित राज्यों गोवा और त्रिपुरा में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है।

पार्टी ने फलेरियो के अलावा महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस तथा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अपने पाले में किया है।

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिये अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए पिछले महीने तटीय राज्य का दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC nominated Luizinho Faleiro for the by-election to the Rajya Sabha seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे