टीएमसी सांसद नुसरत जहां के पति निखिल जैन हुए ठगी के शिकार, जालसाजों ने ऐसे लगाया चूना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2019 08:16 AM2019-07-07T08:16:23+5:302019-07-07T13:41:35+5:30

निखिल जैन के अलावा भी कई लोग जालसाजों का शिकार बने हैं. कोलकाता में जालसाजों ने कई लोगों को पैसे लेकर वीआईपी फोन नंबर दिलवाने के लिए मैसेज भेजे हैं. जिसके झांसे में कई लोग आकर ठगे गए हैं.दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 4 साल पहले सॉल्ट लेक में वीआईपी नंबर देने का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था.

TMC MP Nusrat Jahan husband Nikhil Jain filed a fraud case against unknown people | टीएमसी सांसद नुसरत जहां के पति निखिल जैन हुए ठगी के शिकार, जालसाजों ने ऐसे लगाया चूना

image source- abp

Highlightsकोलकाता में जालसाजों ने कई लोगों को पैसे लेकर वीआईपी फोन नंबर दिलवाने के लिए मैसेज भेजे हैं. साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और चर्चित बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां के कारोबारी पति निखिल जैन ठगी के शिकार हो गए. उनको वीआईपी फोन नंबर देने के नाम पर जालसाजों ने 45 हजार रु पए का चूना लगा दिया. निखिल जैन से धोखाधड़ी करने वालों ने वादा किया था कि वे उन्हें उनका पसंदीदा मोबाइल नंबर दिलवा देंगे.

हाल ही में नुसरत के साथ तुर्की में सात फेरे लेने वाले रंगोली साड़ी के मालिक निखिल जैन ने अपनी रिसेप्शन पार्टी से एक दिन पहले यह मामला दर्ज करवाया है.

शिकायत मिलने के बाद कोलकाता पुलिस के साइबर सेल ने मामला दर्ज किया है.लेकिन, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कई लोग हुए हैं जालसाजी के शिकार

निखिल जैन के अलावा भी कई लोग जालसाजों का शिकार बने हैं. कोलकाता में जालसाजों ने कई लोगों को पैसे लेकर वीआईपी फोन नंबर दिलवाने के लिए मैसेज भेजे हैं. जिसके झांसे में कई लोग आकर ठगे गए हैं.दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 4 साल पहले सॉल्ट लेक में वीआईपी नंबर देने का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. जिसके बाद बाद ये शिकायतें आई हैं.चार साल पहले छिंदवाड़ा (म.प्र) के निवासी अक्षय कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था.

उसने कोलकता, दिल्ली और इंदौर में कई कारोबारियों को निशाना बनाया था. ठग ने वड़ोदा ब्रांच के निजी खाते में पैसे जमा करने को कहा: निखिल जैन की एफआईआर के मुताबिक 26 मई के बाद किसी दिन आरोपी ने साजिश के तहत एक टेलिकॉम कंपनी के अधिकारी के ईमेल से कई मैसेज भेजे.

वीआईपी नंबर देने के बदले आरोपी ने एक निजी खाते में 45 हजार रु पए जमा करने के लिए कहा. यह खाता वडोदरा गुजरात के सुभानपुरा ब्रांच में है.

Web Title: TMC MP Nusrat Jahan husband Nikhil Jain filed a fraud case against unknown people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे