पश्चिम बंगाल के इस विधायक को सता रहा हत्या कर डर, बनवाने लगे अपनी प्रतिमाएं, ताकि मौत के बाद भी लोग उन्हें याद करें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2020 03:05 PM2020-03-15T15:05:33+5:302020-03-15T15:05:33+5:30

दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा से दो बार के विधायक नासकर (71) ने तीन वर्ष पूर्व कुमारतुली के एक मूर्तिकार की सेवा ली ताकि वह उनकी आदमकद प्रतिमा बना सके।

TMC MLA scared to death built his statues so that even after death people remember him | पश्चिम बंगाल के इस विधायक को सता रहा हत्या कर डर, बनवाने लगे अपनी प्रतिमाएं, ताकि मौत के बाद भी लोग उन्हें याद करें

टीएमसी विधायक नासकर को है हत्या का डर

Highlightsपुलिस सुरक्षा में रह रहे टीएमसी विधायक को सता रहा हत्या का डरविधायक ने बनवाई अपनी ही मूर्ति, रोज घंटों करते हैं देखभाल

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक जयंत नासकर को भय है कि उनकी हत्या हो सकती है, इसलिए उन्होंने अपनी प्रतिमाएं बनवाई है ताकि मौत के बाद लोग उन्हें याद कर सकें। दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा से दो बार के विधायक नासकर (71) ने तीन वर्ष पूर्व कुमारतुली के एक मूर्तिकार की सेवा ली ताकि वह उनकी आदमकद प्रतिमा बना सके।

नासकर ने कहा, ‘‘अलीपुर केंद्रीय सुधार गृह से चार अपराधी फरार हो गए। जब वे फिर से पकड़े गए तो उसके बाद उन्होंने स्वीकार किया कि स्थानीय नेताओं ने उनकी हत्या के लिए सुपारी दी थी। तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने इस बारे में मुझे सूचना दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने मेरी सुरक्षा वाई श्रेणी में कर दी।’’ उनकी सुरक्षा में 11 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं।

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘इसके बाद मैंने अपनी प्रतिमा बनवाने का निर्णय किया ताकि अगर मेरी हत्या होती है तो ये प्रतिमाएं लोगों को मेरी याद दिलाती रहें।’’ तृणमूल कांग्रेस की स्थापना से ही इसके साथ जुड़े नासकर ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भी भयभीत हैं कि उनकी हत्या हो सकती है और उनसे फोन कर पूछते रहते हैं कि क्या सब कुछ ठीक है।

Web Title: TMC MLA scared to death built his statues so that even after death people remember him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TMCटीएमसी